सार

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ‘टॉस द क्वॉइन’ कंपनी के शेयर में 5% की तेजी। एक महीने से भी कम समय में 143% का रिटर्न। निवेशक धड़ाधड़ खरीद रहे हैं, जानिए क्या है इसकी वजह।

बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार 10 जनवरी को भी सेंसेक्स 145 प्वाइंट जबकि निफ्टी 80 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ। हालांकि, इस गिरावट के बाद भी टॉस द क्वॉइन कंपनी के शेयर में तेजी दिखी और स्टॉक 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर क्लोज हुआ। इन्वेस्टर इस स्टॉक को लगातार खरीद रहे हैं, यही वजह है कि इसमें धड़ाधड़ सर्किट लग रहा है।

महीनेभर में 143% उछला स्टॉक

Toss The Coin कंपनी का शेयर पिछले एक महीने से भी कम समय में करीब 143 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है। 10 जनवरी को शेयर एक समय 829 रुपए के लो लेवल तक टूट गया था। हालांकि, ऊपरी स्तर पर ये 42 रुपए उछलकर 883.35 रुपए के लेवल तक पहुंच गया। शेयर का 52 वीक लोएस्ट लेवल 345.80 रुपए है। वहीं, इसका कुल मार्केट कैप 166 करोड़ रुपए है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

खेलने-खाने की उम्र में बचाए 2000, शेयर में लगा 7 साल में अरबपति बन गया ये बच्चा

17 दिसंबर, 2024 को हुई लिस्टिंग

Toss The Coin का आईपीओ 10 दिसंबर, 2024 को ओपन हुआ था। निवेशकों ने इसमें 12 दिसंबर तक बोलियां लगाईं। स्टॉक की लिस्टिंग 17 दिसंबर को हुई थी। 182 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले ये स्टॉक 363 पर लिस्ट हुआ। इसके बाद से ही इस शेयर में धड़ाधड़ अपर सर्किट लग रहा है, जिसकी बदौलत स्टॉक की कीमत 900 के पास पहुंच गई है।

क्या करती है कंपनी?

Toss The Coin एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है। इश्यू प्राइस के मुकाबले इस कंपनी ने महीनेभर से भी कम वक्त में निवेशकों की रकम 4 गुना कर दी है। शेयर ने लिस्टिंग वाले दिन ही इन्वेस्टर का पैसा दोगुना कर दिया था। बता दें कि इस कंपनी की स्थापना 2020 में हुई है। कंपनी अपने ग्राहकों को कस्टमाइज्ड मार्केटिंग सर्विसेज प्रोवाइड कराती है। कंपनी टेक कंपनियों के लिए ब्रांडिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइन और सोशल मीडिया कैंपेन से जुड़ी स्ट्रैटेजी बनाने का भी काम करती है।

ये भी देखें : 

होल्ड करें या बेचें! लिस्टिंग पर 190 रुपए का मुनाफा करा सकता है ये Stock

19 पैसे वाला शेयर निकला कमाल, 5 साल में 10000 के बना दिए 37 लाख