Money Saving Tips:पैसे बचाने की ये ट्रिक्स आपको पक्का नहीं पता होंगी.. फॉलो किए तो रंक नहीं राजा होंगे 

Money saving Tips: पैसे बचाने के लिए ये टिप्स अगर आप फॉलो करेंगे तो कुछ दिन में आपकी वेल्थ रिपोर्ट अच्छी होगी। इसके लिए आपको बेकार की आदतें छोड़नी होंगी। फिजूलखर्ची बंद करनी होंगी। क्रेडिट कार्ड है तो उसका इस्तेमाल शुरू करना होगा। 

Ashutosh Pathak | Published : Jan 3, 2023 1:29 PM IST / Updated: Jan 03 2023, 07:01 PM IST

बिजनेस डेस्क। Money Saving Tips: बहुत से लोग इस बात के लिए परेशान रहते हैं कि वे चाहे जितनी भी कमाई करें बचत नहीं कर पाते। यह ट्रिक्स बहुत कम लोग सीख पाते हैं कि पैसे कैसे बचाएं और इसे खर्च के लिए कैसे मैनेज करें। आज पैसा बचाना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना की पैसा कमाना। क्या कोई ऐसी ट्रिक्स हैं, जिसमें बचत के लिए पैसे को सही जगह लगाएं (How to save Money) और अच्छा रिटर्न कमाएं। 

दरअसल, पैसे बचाने का मुख्य मकसद होता है कि हर शख्स अपनी कमाई से सेविंग कर सके। आज मनी सेविंग करेंगे तो लंबे समय वाले गोल्स को इन्वेस्टमेंट के जरिए अचीव कर पाएंगे। अगर कोई शख्स रोज के 30 रुपए भी बचाए, जो कि वह आसानी से बचा सकता है, जैसे कि सिगरेट-गुटखा या चाय नहीं पीकर तो आप महीने में करीब 900 रुपए तक बचा पाएंगे। यह पैसे आप लगातार शार्ट टर्म इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करेंगे तो 30 साल में यह 60 लाख रुपए के करीब होंगे। ऐसे कई और तरीके हैं, जिनसे आप पैसे बचाकर लॉन्ग टर्म अच्छी सेविंग कर सकते हैं। 

Latest Videos

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किजिए मगर..
अगर आप क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं। यह इमरजेंसी में मददगार है। रिवार्ड प्वाइंट से कैश भी मिलता है। यह एक से डेढ़ महीने के लिए आपको इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट देता है। इमरजेंसी में सामान खरीदने की जरूरत पड़े, पास में पैसे नहीं हैं, तो उधार लेने की जरूरत नहीं। ऐसे में एक से डेढ़ महीने में जब भी आपके पास पैसे आ जाएं तो आप पेमेंट कर सकते हैं। 

कुछ खरीदने से पहले खुद को पेमेंट किजिए 
पहले खुद को पेमेंट करें, तब खर्चे की बात सोचें। अगर आप ये सोचते हैं कि खर्च कर लें पहले और बाद में जो पैसे बचेंगे उसे इन्वेस्ट कर लें, तो यह सोच गलत और तबाही वाली है। ऐसे में कड़े निर्णय लीजिए और महीने की सैलरी मिलते ही उसका 20 से 25 प्रतिशत अलग निकाल लें। यह म्यूचुअल फंड, रेकरिंग डिपॉजिट, स्टॉक्स, पीपीएफ जैसे ऑप्शन में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इससे आपके पैसे बचेंगे और सही तरीके से बढ़ेंगे। 

शॉपिंग पर अनाप-शनाप खर्च नहीं करें, पहले लिस्ट बनाएं 
हर महीने आप शॉपिंग पर जाते है, मनमानी खरीदारी करते होंगे। कुछ लिस्ट से बाहर की खरीदारी भी होती होगी। इसे बिल्कुल रोक दीजिए। अगर ये अनाप-शनाप खर्चे आपने रोके नहीं, तो ये फिजूल खर्ची आपको कंगाल बनाने भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आप अंदाजा लगाइए कि हर महीने आप कितनी फिजूल खर्ची करते हैं और यह रकम एक साल में कितनी बड़ी हो जाती है। यही रकम अगर आप सेविंग या इन्वेस्टमेंट में लगाएं तो आपको कितना फायदा होगा। 

रिटेल की जगह ऑनलाइन शॉपिंग करें 
अगर आपको कोई चीज खरीदनी है, तो सबसे पहले ऑनलाइन सर्च करें। अगर उसी या उससे बेहतर क्वालिटी में थोड़ी सस्ती चीज मिल रही है तो उसे ऑनलाइन ही खरीदें। इसमें कई बार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आपको कूपन भी देते हैं और पैकेज भी। इसके अलावा कई प्लेटफॉर्म डिस्काउंट और मेगा सेल भी ले आते हैं, जिसमें भारी बचत होती है। ऐसे में आप ऑनलाइन खरीदारी पर जोर दीजिए, मगर फिजूलखर्ची या बेकार की खरीदारी मत किजिए। 

ये भी देखें : 

कोहरे के चलते लेट हुई ट्रेन तो रेलवे देगा मुफ्त खाना, टिकट कैंसिल किया तो मिलेगा पूरा पैसा

नए साल में वैष्णो देवी और बिहार जाने वालों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा टाइमटेबल

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया