
नई दिल्लीः Motorola E32s स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले सप्ताह 10,000 रुपये से कम वाली कैटेगिरी में लांच किया था। सोमवार को मोटो ई32एस को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया। मोटो ई32एस स्मार्टफोन कंपनी के पिछले फोन Moto E32 का ही अपडेटेड वेरियंट है। मोटोरोला के इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में 4 GB रैम, 5000mAh बैटरी दिया गया है, जो कि इस फोन को दमदार बनाता है। इस बजट फोन में एक स्पेशल डिजाइन होगा जो हम इन दिनों ज्यादातर एंड्रॉइड फोन पर देख रहे हैं। Moto E32s में एक सेंट्रल पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और पीछे एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसे अलग-अलग कलर में ग्रेडिएंट फिनिश के साथ पेश किया गया है।
ईएमआई पर भी ले सकेंगे फोन
मोटो ई32एस के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत देश में 8,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को कंपनी ने 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, जियो मार्ट, जियो मार्ट डिजिटल और रिलायंस डिजिटल से मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। मोटो ई32एस (Moto E32s) का साइज 163.95mm (height) x 74.94mm (width) x 8.49mm (thickness) और वजन 185 ग्राम है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन की बिक्री सोमवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल जाएगा। हैंडसेट को 323 रुपये प्रति महीने की स्टैंडर्ड ईएमआई पर भी लेने का मौका है।
मोटो ई32एस से फोटोग्राफी होगी कमाल
मोटोरोला ई32एस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। मोटोरोला के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन में ग्राहकों को 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट का ऑप्शन मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए मोटो ई32एस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर पर 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। मोटो ई32एस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मोटो ई32एस की खूबियां
कनेक्टिविटी रहेगी बेहतर
मोटोरोला मोटो ई32एस फोन के साथ 10W का चार्जर साथ दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला ई32एस में 4G LTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी मिलता है। मोटोरोला के इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। मोटो ई32एस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, ई-कंपास भी दिए गए हैं। हैंडसेट का वजन 185 ग्राम है।
यह भी पढ़ें- खुलासाः रेल मंत्री ने बता दिया वो फाइनल साल, जब भारत में दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन, कहा- तेजी से चल रहा काम
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News