मुकेश अंबानी की RIL के राइट्स इश्यू की धमाकेदार एंट्री, स्टॉक मार्केट में 690 रुपए पर हुआ लिस्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू आज सोमवार को शेयर बाजार में आ गए। इसे निवेशकों की ओर से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2020 8:07 AM IST / Updated: Jun 15 2020, 01:42 PM IST

बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू आज सोमवार को शेयर बाजार में आ गए। इसे निवेशकों की ओर से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। आरआईएल का राइट्स इश्यू 690 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट है। इसका बेस प्राइस 646 रुपए था। इसे देखते हुए लिस्टिंग 44 रुपए से ज्यादा पर हुई है। आरआईएल के 53,124 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू 3 जून को बंद हुआ था। इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यह करीब 1.5 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ।

एक्सपर्ट्स की उम्मीद के मुताबिक
राइट्स इश्यू की लिस्टिंग एक्सपर्ट्स की उम्मीद के मुताबिक ही हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना था कि यह 600 से 350 रुपए की कीमत पर लिस्ट हो सकता है। आरआईएल ने राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारकों को 15 शेयरों पर एक शेयर आवंटित किया है। शेयर की कीमत 1257 रुपए रखी गई थी। एप्लिकेशन के साथ शेयरधारकों को 25 फीसदी यानी 314.25 रुपए चुकाने थे। वहीं, बाकी बची रकम 3 किस्तों में चुकानी है।

Latest Videos

कारोबार हुआ शुरू
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की अनुमति मिलने के बाद 15 जून, 2020 से रिलायंस राइट्स इश्यू शेयरों का कारोबार शुरू हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों से अलग ये शेयर RELIANCEPP के नाम से शेयर मार्केट में लिस्ट हुए हैं, जिसके लिए एक अलग आईएसआईएन नंबर IN9002A01024 जारी किया गया है।

एक साल में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद
एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिलायंस का शेयर निवेश के लिए अच्छा है। अगले 12 महीने में इसका भाव 1000 रुपए तक जा सकता है। इससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इस दौरान आरआईएल के शेयर के लिए 2000 रुपए का लक्ष्य तय किया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आरआईएल में जियो प्लेटफॉर्म्स के जरिए अच्छा-खासा निवेश आया है। कंपनी का डिजिटल बिजनेस मजबूत हुआ है। ऐसे में, आने वाले 3 से 5 साल में आरआईएल में 25-30 फीसदी CAGR के हिसाब से ग्रोथ संभव है।

मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी
इस राइट्स इश्यू के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी 12 साल के सर्वेच्च स्तर 49.14 फीसदी पर पहुंच गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का हाल में हुआ राइट्स इश्यू काफी सफल रहा था। 53,124 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू में अंबानी और प्रमोटर परिवार के दूसरे सदस्यों ने 22.5 करोड़ शेयर सब्सक्राइब किए। इस तरह उन्होंने 28,286 करोड़ रुपए निवेश करने का वादा किया।

जियो प्लेटफॉर्म्स में 1 लाख करोड़ का निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में पिछले 8 हफ्ते मे 1 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ है। फेसबुक समेत कई बड़ी कंपनियों ने जियो फ्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है। शनिवार को TPG ने करीब 4550 करोड़ रुपए तो L CATTERTON ने 1894 रुपए के निवेश की घोषणा की।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
20 Oct. 2024 को Karwa Chauth, जानें कब निकलेगा चांद? ये है शुभ मुहूर्त
चुनाव में हार-गर्लफ्रेंड की हत्या, जानें कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ? । Baba Siddique Death
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
जब खुद हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को दौड़ाने उतरे UP STF चीफ ADG Amitabh Yash #Shorts