
New Business Idea. देश से हर वर्ष करीब 40 लाख डॉलर के बालों की सप्लाई दुनिया के अलग-अलग देशों में की जा रही है। 2020 के आंकड़े देखें तो भारत से बालों के निर्यात में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि बालों का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है बहुत कम समय में आपको करोड़पति बना सकता है। देश में ऐसे लाखों लोग हैं जो बालों के बिजनेस से लाखों रुपए हर महीने कमा रहे हैं। यह बिजनेस लगातार बढ़ता जा रहा है।
क्यों बढ़ रही है बालों की डिमांड
हेयर ट्रांसप्लांट का बिजनेस काफी ग्रो कर रहा है। हेयर ट्रांसप्लांट के लिए कंघी से निकले बालों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे बालों को इकट्ठा करके केमिकल के साथ रखा जाता है ताकि उनकी गुणवत्ता बनी रहे। इसके बाद इसे सीधे ट्रांसप्लांट के लिए इस्तेमाल करते हैं। रिपोट्स बताते हैं कि अकेले कोलकाता से ही 90 फीसदी बालों का निर्यात चीन में किया जाता है। भारत में आंध्र प्रदेश और चेन्नई में बालों के थोक व्यापारी हैं, जो बालों की खरीदारी करते हैं और विदेशों में निर्यात करते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो बालों के कारोबार में काफी तेजी आई है क्योंकि इसका कई तरह से इस्तेमाल किया जाने लगा है।
बिजनेस शुरु करते हैं तो इन 7 प्वाइंटस का रखें ध्यान
भारतीय बालों की मांग ज्यादा
आंकड़े बताते हैं कि दुनिया भर में भारतीय महिलाओं के बालों की डिमांड ज्यादा है। वे बाल ज्यादा पसंद किए जाते हैं, जिनको कभी कलर नहीं किया गया हो। बालों को 5 से 6 हजार रुपए प्रतिकिलों की दर से खरीदा जाता है लेकिन अच्छे बाल होते हैं तो 20 से 25 हजार रुपए भी मिलते हैं। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में श्रद्धालुओं के बालों के ई ऑक्शन से 74 करोड़ रुपए जुटाए गए थे। यहां हर वर्ष बालों का ई ऑक्शन किया जाता है।
यह भी पढ़ें
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News