New Hybrid ATM: ₹500 के छुट्टे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, अब मिलेंगे छोटे नोट

Published : Jan 27, 2026, 05:25 PM IST
New Hybrid ATM: ₹500 के छुट्टे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, अब मिलेंगे छोटे नोट

सार

छोटे नोटों और सिक्कों की कमी दूर करने के लिए सरकार हाइब्रिड ATM लगाएगी। ये मशीनें 500 रुपये के बदले 10, 20, 50 के नोट व सिक्के देंगी। इन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगाया जाएगा, जिसका पायलट प्रोजेक्ट मुंबई में जारी है।

नई दिल्ली: डिजिटलीकरण और यूपीआई की वजह से पैदा हुई छोटे नोटों और सिक्कों की कमी को दूर करने के लिए, केंद्र सरकार देश भर में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हाइब्रिड एटीएम लगाने की योजना बना रही है। द मिंट ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि इन नई ऑटोमेटेड टेलर मशीनों से आप 500 रुपये के नोट के बदले अपनी जरूरत के हिसाब से 10, 20, 50 रुपये जैसे छोटे नोट और सिक्के ले सकेंगे। फिलहाल, मुंबई में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे आज़माया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मंजूरी मिलने के बाद इस सिस्टम को पूरे देश में लागू किया जाएगा।

ये एटीएम ट्रांसपोर्ट हब, बाज़ारों, अस्पतालों और सरकारी दफ्तरों जैसी जगहों पर लगाए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि इस कदम से रिज़र्व बैंक पर छोटे मूल्य के नोटों की छपाई बढ़ाने का भी दबाव बनेगा।

फिलहाल, 500 रुपये का नोट सबसे ज़्यादा चलन में है। दुकानदारों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट वालों को रोज़ाना के लेन-देन में बड़े नोटों का छुट्टा देने में काफी दिक्कत होती है। छोटे शहरों में अभी भी कैश का इस्तेमाल ज़्यादा होता है, इसलिए उम्मीद है कि इस कदम से अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। हालांकि, कुछ चिंताएं भी हैं कि अगर छोटे नोटों की सप्लाई पर्याप्त नहीं हुई, तो सिर्फ मशीनें इस समस्या को हल नहीं कर पाएंगी। कहा जा रहा है कि इसके साथ-साथ छोटे नोटों की छपाई, लॉजिस्टिक्स और सर्कुलेशन को भी बढ़ाना होगा।

PREV

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

आप भी कर रहे हैं ये पैसों को लेकर ये 5 गलतियां? तभी मिडिल क्लास बना रहता है गरीब
India-European Trade Deal: कार, वाइन, पास्ता, इंडिया-EU डील में क्या-क्या सस्ता?