अफगानिस्तान, पाक और ईरान से आए माल को लेकर अब नहीं करेंगे ये काम ! अडानी ग्रुप का बड़ा फैसला

Published : Oct 11, 2021, 11:12 PM ISTUpdated : Oct 11, 2021, 11:18 PM IST
अफगानिस्तान, पाक और ईरान से आए माल को लेकर अब नहीं करेंगे ये काम ! अडानी ग्रुप का बड़ा फैसला

सार

Adani Group ने  अपने सभी टर्मिनल पर 15 नवंबर से  ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले कंटेनर को लेकर बड़ा फैसला किया है, पोर्ट से 3000 किलो हेरोइन बरामद होने के बाद सोमवार को जारी एक बयान में  देखें कंपनी ने क्या कहा.. 

बिजनेस डेस्क । अडानी  ग्रुप (Adani Group) ने गुजरात के मुन्द्रा पोर्ट (Mundra Port) पर हेरोइन की बडी खेप पकड़े जाने के बाद बड़ा बयान जारी किया है। अडानी  ग्रुप ने कहा है कि 15 नवंबर से  ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और आयात और निर्यात होने वाले कार्गो को उनका ग्रुप हैंडल नहीं करेगा। 

रिलायंस ने चीन के स्वामित्व वाले REC ग्रुप को किया Takeover, इतने हजार करोड़ में हुई सोलर एनर्जी डील
Adani Group का बड़ा फैसला 

Adani Group ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा है, 'अपने सभी टर्मिनल पर 15 नवंबर से अडानी पोर्ट्स और सेज ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले कंटेनर को हैंडल नहीं करेगा।' दरअसल बीते दिनों  राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर दो कंटेनर्स में लगभग 3000 किलो हेरोइन बरामद की थी। एक अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत करीब 21 हजार करोड़ रुपये है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
SBI का धमाकेदार ऑफर, कार्ड से खरीदी करने पर 20 हजार रुपए का कैशबैक, देखें पूरी डिटेल

टैल्क ले जाने दो कंटेनरों में छिपा के रखा गया था ड्रग्स
 हेरोइन को टैल्क ले जाने दो कंटेनरों में छिपा के रखा गया था। डीआरआई के बयान के मुताबिक एक कंटेनर में लगभग 2,000 किलोग्राम (4,409 पाउंड) हेरोइन और दूसरे में लगभग 1,000 किलोग्राम की खेप अफगानिस्तान से आई थी और इसे ईरान के एक बंदरगाह से गुजरात भेज दिया गया था।

World Post Office Day : पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में बंपर फायदा, बस इतने समय में डबल होगी

मुंद्रा बंदरगाह का मालिकाना हक अडानी पोर्ट के पास

इस मामले में Adani Group पर अंगुलियां उठ रहीं थी। मुंद्रा बंदरगाह का मालिकाना हक अडानी पोर्ट के पास है।  वहीं अडाणी ग्रुप ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए ऐलान किया है कि वह 15 नवंबर से  ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और आयात और निर्यात होने वाले कार्गो को उनका ग्रुप हैंडल नहीं करेगा। 
मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन लौटेंगे शिक्षा क्षेत्र में, पीएम मोदी और सीतारमण के बारे में कही

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग