ओमेगा सेकी मोबिलिटी और SUN Mobility साथ मिलकर करेंगे काम, स्वेपेबल बैटरी, ई व्हीकल्स का करेंगे निर्माण

Published : Jan 22, 2022, 02:39 PM IST
ओमेगा सेकी मोबिलिटी और SUN Mobility साथ मिलकर करेंगे काम, स्वेपेबल बैटरी, ई व्हीकल्स का करेंगे निर्माण

सार

ओमेगा सेकी मोबिलिटी  (Omega Seki Mobility) ने सन मोबिलिटी के साथ एक पार्टनरशिप का ऐलान किया है। दोनों कंपनी मिलकर भारत में स्मार्ट, स्वैपेबल बैटरी के साथ OSM Rage+ की 10,000 यूनिट लॉन्च करने जा रही हैं।  

ऑटो एंड बिजनेस डेस्क। ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seki Mobility) ने बेंगलुरु स्थित सन मोबिलिटी (sun mobility) के साथ एक पार्टरनशिप का ऐलान किया है। इस समझौते के तहत भारत में स्मार्ट, स्वैपेबल बैटरी के साथ OSM Rage+ की 10,000 यूनिट तैयार की जाएंगी। यह समझौता OSM को क्विक इंटरचेंज स्टेशन (QIS) के साथ SUN Mobility के स्वैप प्वाइंट के पूरे भारत में फैले नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करेगा। 

पूरे भारत में होगा सेवा का विस्तार
मौजूदा समय में सन मोबिलिटी के स्वैप प्वाइंट आईओसीएल ईंधन स्टेशनों जैसे सुविधाजनक स्थानों पर उपलब्ध हैं । यूजर्स को इन स्थानों से बैटरी स्वैप करने में 120 सेकंड से भी कम समय लगता है। इस पार्टनरशिप के जरिए ओमेगा सेकी मोबिलिटी के अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की रेंज और उपलब्धता बढ़ जायेगा। इस कंपनी के प्रोडक्ट में लिथियम-आयन बैटरियों को अत्यधिक कुशल, टिकाऊ और नवीनतम तकनीक के साथ सन मोबिलिटी की तरफ से विकसित और असेंबल किया गया है।

बैटरी स्वैप करने में 2 मिनट से कम समय
सन मोबिलिटी का क्विक इंटरचेंज स्टेशन इलेक्ट्रिक ऑटो यूजर्स को 2 मिनट से कम समय में डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज बैटरी में बदल देता है। कंपनी की इस सेवा से ड्राइवर्स को बैटरी डाउन होने की चिंता नहीं सताती है, वे बिना किसी रुकावट के अपना बिजनेस कर सकते हैं। इस तरह वे पूरे दिन अपना वाहन चला सकते हैं, जिससे उनकी इनकम में भी इजाफा होगा। 

 टेंशन फ्री ड्राइविंग
बता दें कि सन मोबिलिटी की स्वैपेबल बैटरी तकनीक की विशेषता है कि यह टू और थ्री व्हीलर वाहनों में इंटरऑपरेबिलिटी (interoperability) प्रदान करती है। इसके तहत बैटरी होल्डर को अन्य किसी अतिरिक्त खर्च के सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास बैटरी उपलब्ध कराई जाती है। वहीं बैटरी की लाइफ को लेकर भी कोई चिंता करने की जरुरत नहीं होती है। इस तरह बैटरी वाले वाहन चालकों को टेंशन फ्री ड्राइविंग के लिए ये सुविधा बेहद उपयोगी है।

ये भी पढ़ें-
माइक्रोसॉफ्ट डील से सोनी कॉर्प का हुआ 14 साल बाद सबसे बड़ा नुकसान, एक दिन में करीब 1.5 लाख करोड़ डूबे
Toyota Hilux pick-up कुछ घंटों में कर दिया जाएगा लॉन्च, लुक और खूबियों में देगा Fortuner को टक्कर
सरकार ने Green Energy को बूस्‍टर डोज, IREDA को 1500 करोड़ रुपए देने की कैबिनेट से मिली मंजूरी
Paytm Share Price: दो महीने में निवेशकों के डूब गए एक लाख रुपए ज्‍यादा, जानिए कैसे

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें