
नई दिल्ली. देश की राजधानी सहित अन्य राज्यों में प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने सचिवों संग एक बैठक की। जिसमें रामविलास पासवान ने कहा कि प्याज की जमाखोरी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बहुत जल्द बाजार में नए और आयातित प्याज की आपूर्ति बड़ी तादाद में शुरू हो जाएगी, जिससे कीमतें तेजी से नीचे आएंगी। मंत्री पासवान ने कीमत कम करने के सुझाव आम लोगों से भी मदद मांगा हैं। उन्होंने कहा कि कीमतों को कैसे कम किया जाए मीडिया और आम लोग इस पर अपने सुझाव सोशल मीडिया या कंज्यूमर ऐप के जरिए हमें दे सकते हैं।
बुवाई में देरी से बढ़ी कीमत
दरअसल, पासवान ने कीमतों को जल्द नियंत्रित करने के उपायों की समीक्षा के लिए सचिवों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि खरीफ की बुवाई में देरी के कारण प्याज की नई फसल बाजार में देर से पहुंच रही है। आपको बता दें कि मार्केट में प्याज की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच गईं हैं। पासवान ने ट्वीट कर कहा कि प्याज पैदा करने वाले राज्यों, खासकर महाराष्ट्र और कर्नाटक में अधिक बारिश के कारण फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। प्याज की ढुलाई में भी परेशानी आ रही है। सरकार अपने बफर स्टॉक से लगातार प्याज की आपूर्ति कर रही है।
अभी और बढ़ सकती है कीमत
मत्रा रामविलास पासवान कहा कि बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए इजिप्ट, टर्की, ईरान और अफगानिस्तान से प्याज आयात करने की प्रक्रिया जारी है। विदेश और कृषि मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि इन देशों से बात कर निजी कंपनियों को प्याज के आयात की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। व्यापारियों के मुताबिक, खुदरा बाजार में प्याज की कीमत अभी 120 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है। रामविलास पासवान ने कहा कि इस बार पिछले साल की तुलना में प्याज का उत्पादन 40 प्रतिशत कम हुआ है। दिल्ली में प्याज की कीमत में बीते दस दिन में 200 से 300 फीसदी तक इजाफा हुआ है।
4 साल में सबसे अधिक दाम
देश के कई अन्य राज्यों में प्याज की खुदरा कीमतें 80 से 90 रुपये तक पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र के लासलगांव होलसेल मार्केट में प्याज का थोक दाम 55.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। बताया जा रहा कि यह 4 चार साल के सबसे उच्चतम स्तर पर है। इससे पहले अगस्त की शुरुआत में प्याज की थोक कीमत 13 रुपये प्रति किलो थी।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News