Petrol-Diesel Price Today: फिर आया उछाल, जानिए अपने शहर के दाम

Published : Oct 28, 2021, 10:45 AM ISTUpdated : Oct 28, 2021, 11:09 AM IST
Petrol-Diesel Price Today: फिर आया उछाल, जानिए अपने शहर के दाम

सार

Petrol-Diesel के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। लगातार दूसरे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया। जिसके कारण आम इंसान महंगाई की मार झेल रहा है।

नई दिल्ली। Petrol-Diesel के दामों में हो रहे लगातर उछाल के कारण लोगों को काफी परेशान कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि, जैसे Petrol-Diesel  दाम नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं। घरेलू तेल कंपनियों ने हफ्ते के पहले दो दिन Petrol-Diesel के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं कि, लेकिन बुधावर से फिर लगातार दूसरे दिन दामों में इजाफा कर दिया। जिसके बाद अब Petrol-Diesel 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा दोबारा देखने को मिला है। 

IOCL की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 108.29 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 114.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल अब 105.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

इसे भी पढ़ें: पांचवे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 18 महीने में 36 रुपए की बढ़ोतरी, एक लीटर पर केंद्र वसूलती है इतने रुपए

महानगरो के Petrol-Diesel के दाम

शहरPetrolDiesel
Delhi108.2997.02
Mumbai114.14 105.12 
Kolkata108.78100.14
Chennai105.13101.25

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दामों तय करती है। Indian Oil, Bharat petrolum और Hindustan Petrolum हर दिन सुबह इसे अपडेट करती हैं।

आपको बता दें कि, अक्टूबर महीने में अबतक 20 बार से ज्यादा Petrol-Diesel के दाम बढ़ते नजर आए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, ये दाम 150 रूपये का आकड़ा पार कर जाएंगे। ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी होगी आम इंसान को जो लगातर बढ़ते दामों के कारण मंहगाई की मार झेल रहा है। पहले कोरोना ने लोगों को परेशान किया हुआ था, अब Petrol-Diesel के दामों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है।

इसे भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन फ्यूल की कीमतों पर मिली राहत, देखें पेट्रोल,डीजल CNG के रेट

ऐसे जाने अपने शहर के दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदल रहे हैं। ऐसे में अगर आपको रोजाना इसपर अपडेट बनाकर रखनी है तो आपको (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें