- Home
- Business
- Money News
- Petrol-Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन फ्यूल की कीमतों पर मिली राहत, देखें पेट्रोल,डीजल CNG के रेट
Petrol-Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन फ्यूल की कीमतों पर मिली राहत, देखें पेट्रोल,डीजल CNG के रेट
- FB
- TW
- Linkdin
इस समय पूरे देश में पेट्रोल- डीजल के अपने उच्चतम स्तर पर हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल का कारोबार संभालने वाली सरकारी तेल कंपनियों की ताजा अपडेट के मुताबिक, 26 अक्टूबर को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। ये कीमतें बीते दिन पर ही स्थिर रहेंगी। बता दें कि बीते सप्ताह लगातार पांच दिनों तक 35 पैसे की बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ था। हालांकि 18 और 19 अक्टूबर दो दिन ऐसे रहे थे जब पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। (फाइल फोटो)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर कच्चा तेल (Crude Oil) की कीमतें 86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं। ये कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। भारत में सरकार ने कीमतों पर से अपना नियंत्रण हटा लिया है, इसके बाद से तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के इंटरनेशनल रेट की समीक्षा करके देश में ईंधन का भाव तय करती हैं। बता दें कि देश में ईंधन के दाम (Fuel Price) आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices) की कीमतें बढ़ने से मालवाहक वाहनों का भाड़ा बढ़ गया है, जिससे हर सामान महंगा हो गया है। (फाइल फोटो)
पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर का रेट है। वहीं मुंबई में पेट्रोल का रेट 113.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल का रेट 104.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। (फाइल फोटो)
प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
भोपाल 116.26 105.64
मुंबई 113.46 104.38
बेंगलुरु 111.34 102.23
पटना 111.24 102.93
कोलकाता 108.11 99.43
दिल्ली 107.59 96.32
लखनऊ 104.54 96.78
चेन्नई 104.52 100.59
चंडीगढ़ 103.59 96.03
रांची 101.89 101.63
आज आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए देखस सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट हर दिन ईधन तेल के रेट अपडेट करती है। इसके लिए आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, अपने शहर का कोड देखने के लिए आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिनपे ट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलती हैं। (फाइल फोटो)
दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि पीएनजी 35.11 रुपये प्रति एससीएम के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
देखें विभिन्न शहरों में सीएनजी के रेट
दिल्ली – Rs.49.76/- प्रति किलो
नोएडा, गाजियबाद – Rs.56.02/- प्रति किलो
मुजफ्फरपुर, मेरठ, शामली – Rs.63.28/- प्रति किलो
गुरुग्राम – Rs.58.20/ प्रति किलो
देखें विभिन्न शहरों में सीएनजी के रेट
रेवाड़ी – Rs.58.90/- प्रति किलो
करनाल और कठियाल – Rs. 57.10/- प्रति किलो
कानपुर,हमीरपुर,फतहेपुर – Rs. 66.54/- प्रति किलो
अजमेर,पाली– Rs.65.02/- प्रति किलो