दो दिन में दो बार लगातार बढ़ाई गई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, चार महानगरों में ये है एक लीटर का नया भाव

अब जबकि लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, 83 दिन बाद लगातार दूसरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे आम लोगों की जेब पर बुरा असर पड़ने की आशंका है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 11:56 AM IST

बिजनेस डेस्क। लॉकडाउन के दौरान कच्चे तेल की कीमतें पानी के भाव पहुंच गई थीं, मगर लोगों को उसका फायदा नहीं मिला। अब जबकि लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, 83 दिन बाद लगातार दूसरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे आम लोगों की जेब पर बुरा असर पड़ने की आशंका है। 

सोमवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 83 दिनों के बाद तेल की कीमतों की डेली बेसिस पर फिर से समीक्षा शुरू कर दी है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 71.86 से बढ़कर 72.46 रुपये प्रति लीटर हो गई। जबकि डीजल की कीमत 69.99 से बढ़कर 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

Latest Videos

चार महानगरों में ये है तेल का नया भाव 
दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 72.46  रुपये और डीजल 70.59 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 79.49 रुपये और डीजल 69.37 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 74.46 रुपये में और डीजल 66.71 रुपये में है। इसी तरह चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.6     रुपये और डीजल की कीमत 69.25 रुपये है। 

दो दिन में लगातार बढ़ी कीमतें 
इससे पहले रविवार को 83 दिनों बाद तेल की कीमतें 60 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई थीं। चूंकि दैनिक समीक्षा शुरू हो गई तो आगे भी तेल की कीमते और घटाई या बढ़ाई जा सकती हैं। बताते चलें कि कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क पहले तीन रुपये प्रति लीटर और फिर 6 मई को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के हाथ में जादू था, फर्श पर पड़ी 7 कंपनियों को उन्होंने पहुंचाया बुलंदियों पर...
Sharad Purnima 2024 से चमकेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
जब खुद हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को दौड़ाने उतरे UP STF चीफ ADG Amitabh Yash #Shorts
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल