EPFO: पीएफ खाताधारकों को दिवाली पर मिल सकती है खुशखबरी, खाते में आएगा ब्याज का पैसा

इस साल दिवाली पर नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल, सरकार पीएफ खाताधारकों के खाते में जल्द ही ब्याज की रकम ट्रांसफर कर सकती है। इसके लिए ईपीएफओ जल्द ही अपने 6.5 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहकों के खातों में 2021-22 के लिए ब्याज ट्रांसफर करने का ऐलान कर सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2022 1:05 PM IST / Updated: Oct 11 2022, 11:04 AM IST

EPF Interest: इस साल दिवाली पर नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल, सरकार पीएफ खाताधारकों के खाते में जल्द ही ब्याज की रकम ट्रांसफर कर सकती है। इसके लिए ईपीएफओ जल्द ही अपने 6.5 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहकों के खातों में 2021-22 के लिए ब्याज ट्रांसफर करने का ऐलान कर सकता है। बता दें कि 2021-22 में ईपीएफओ अपने सदस्यों के खाते में 8.1 फीसदी की दर से ब्याज जमा करेगा। ये रकम सीधे आपके PF खाते में जमा हो जाएगा। 

ऐसे होता है ब्याज का कैल्कुलेशन : 
बता दें कि पीएफ अकाउंट में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर (Employee & Employer) दोनों का कंट्रीब्यूशन होता है। इसमें बेसिक और डियरनेस अलाउंस (DA) मिलाकर 24 फीसदी हिस्सा जमा होता है। लेकिन पूरे पेमेंट पर ब्‍याज नहीं मिलता है। आपका PF हर महीने जमा होता है, जबकि ब्‍याज सालाना आधार पर मिलता है। EPFO के नियमों के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर की लास्‍ट डेट को अगर कोई विड्रॉल हुआ है तो उसे घटाकर 12 महीने का ब्याज निकाला जाता है। ईपीएफओ हमेशा खाते का ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस लेता है और उसके मुताबिक मासिक रनिंग बैलेंस को जोड़ा जाता है। 

Latest Videos

खाते में जमा हैं 10 लाख तो मिलेगी इतनी रकम : 
साल 2021-22 के लिए EPF पर 8.1 ब्याज दर से पैसा दिया जाएगा। इस हिसाब से किसी पीएफ अकाउंट होल्डर्स के खाते में जितनी रकम जमा होगी, उस पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज ट्रांसफर किया जाएगा। मान लीजिए कि आपके पीएफ अकाउंट में एक लाख रुपये जमा हैं, तो 8.1 फीसदी की दर से आपको 8,100 रुपए सालाना ब्याज के रूप में मिलेंगे। वहीं अगर आपके पीएफ खाते में जमा राशि 10 लाख रुपए है, तो फिर ब्याज के रूप में 81 हजार रुपए आपके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

ऐसे चेक करें अपने अकाउंट में जमा राशि : 
- अपने पीएफ खाते में जमा रकम को चेक करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं। 
- यहां Our Services में ड्रॉपडाउन कर 'फॉर एम्पलॉइज For Employees को सिलेक्ट करें। 
- इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। यहां यूएएन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें। 
- अब अपने पीएफ अकाउंट को सिलेक्ट करें। इसे खोलते ही आपके सामने बैलेंस दिख जाएगा।  
- इसके अलावा आप मैसेज भेज कर भी खाते में बैलेंस की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं। 
- इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर सेंड करना होगा। मैसेज के अंतिम तीन अक्षर भाषा के लिए हैं। अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो HIN भेज सकते हैं।

मिस्ड कॉल से भी जान सकते हैं बैलेंस : 
इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ईपीएफओ के फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इस सेवा का लाभ तभी लिया जा सकता है, जब आपके यूएएन से केवाईसी अपडेट हो। केवाईसी अपडेट हो तो नीचे बताए गए दो स्टेप में मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें।
- मिस्ड कॉल करने के बाद, आपको अपने पीएफ विवरण के साथ एक SMS मिलेगा, जिसमें बैलेंस की पूरी जानकारी होगी। 

ये भी देखें : 

इमरजेंसी में चाहते हैं PF का पैसा तो 72 घंटे में खाते में होगी रकम, बस फॉलो करने होंगे ये 10 Steps

PF Transfer: पीएफ की जमा राशि को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना है आसान, ये है पूरा तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक