PF: दिवाली बाद अकाउंट में आ सकती है पीएफ ब्याज की रकम, इन 6 स्टेप्स में आसानी से चेक करें अपना बैलेंस

Published : Oct 23, 2022, 09:31 PM ISTUpdated : Oct 23, 2022, 09:33 PM IST
PF: दिवाली बाद अकाउंट में आ सकती है पीएफ ब्याज की रकम, इन 6 स्टेप्स में आसानी से चेक करें अपना बैलेंस

सार

दिवाली के बाद नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। माना जा रहा है कि सरकार पीएफ खाताधारकों के खाते में जल्द ही ब्याज की रकम ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

PF Interest: दिवाली के बाद नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। माना जा रहा है कि सरकार पीएफ खाताधारकों के खाते में जल्द ही ब्याज की रकम ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि 2021-22 में ईपीएफओ अपने सदस्यों के खाते में 8.1 फीसदी की दर से ब्याज जमा करेगा। ये रकम सीधे आपके PF खाते में आ जाएगी।  

नवरात्रि से ब्याज की उम्मीद में हैं खाताधारक : 
बता दें कि नौकरीपेशा लोगों इस साल नवरात्रि से पीएफ के ब्याज के पैसे मिलने की उम्मीद लगाए हुए बैठे हैं। कहा जा रहा था कि दिवाली पर ब्याज मिलने की संभावना है, लेकिन अब ये पैसा दिवाली के बाद ही आएगा। किसी पीएफ अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज की कितनी रकम आएगी, ये उसके खाते में जमा पैसे पर निर्भर करेगा। जितनी रकम जमा होगी, उस पर 8.1 फीसदी की दर से सरकार ब्याज ट्रांसफर करेगी। 

ऐसे होता है ब्याज का कैल्कुलेशन : 
बता दें कि पीएफ अकाउंट में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर (Employee & Employer) दोनों का कंट्रीब्यूशन होता है। इसमें बेसिक और डियरनेस अलाउंस (DA) मिलाकर 24 फीसदी हिस्सा जमा होता है। लेकिन पूरे पेमेंट पर ब्‍याज नहीं मिलता है। आपका PF हर महीने जमा होता है, जबकि ब्‍याज सालाना आधार पर मिलता है। EPFO के नियमों के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर की लास्‍ट डेट को अगर कोई विड्रॉल हुआ है तो उसे घटाकर 12 महीने का ब्याज निकाला जाता है। ईपीएफओ हमेशा खाते का ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस लेता है और उसके मुताबिक मासिक रनिंग बैलेंस को जोड़ा जाता है। 

खाते में जमा हैं 10 लाख तो मिलेगी इतनी रकम : 
साल 2021-22 के लिए EPF पर 8.1 ब्याज दर से पैसा दिया जाएगा। इस हिसाब से किसी पीएफ अकाउंट होल्डर्स के खाते में जितनी रकम जमा होगी, उस पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज ट्रांसफर किया जाएगा। मान लीजिए कि आपके पीएफ अकाउंट में एक लाख रुपये जमा हैं, तो 8.1 फीसदी की दर से आपको 8,100 रुपए सालाना ब्याज के रूप में मिलेंगे। वहीं अगर आपके पीएफ खाते में जमा राशि 10 लाख रुपए है, तो फिर ब्याज के रूप में 81 हजार रुपए आपके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

ऐसे चेक करें अपने अकाउंट में जमा राशि : 
- अपने पीएफ खाते में जमा रकम को चेक करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं। 
- यहां Our Services में ड्रॉपडाउन कर 'फॉर एम्पलॉइज For Employees को सिलेक्ट करें। 
- इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। यहां यूएएन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें। 
- अब अपने पीएफ अकाउंट को सिलेक्ट करें। इसे खोलते ही आपके सामने बैलेंस दिख जाएगा।  
- इसके अलावा आप मैसेज भेज कर भी खाते में बैलेंस की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं। 
- इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर सेंड करना होगा। मैसेज के अंतिम तीन अक्षर भाषा के लिए हैं। अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो HIN भेज सकते हैं।

ये भी देखें : 

PHOTOS: मुकेश अंबानी ने खरीदी दुबई की सबसे महंगी हवेली, कीमत इतनी कि बन जाएं बाहुबली जैसी 5 फिल्में

Bank Holidays: अक्टूबर के 15 दिनों में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें किस-किस दिन रहेगी छुट्टी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स