PF Withdrawal Rule: UPI से पीएफ निकालने की लिमिट क्या होगी? जानिए नियम

Published : Jan 17, 2026, 08:35 PM IST

PF UPI Withdrawal Rule: पीएफ पाने वाले कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। EPFO बड़े डिजिटल बदलाव की तैयारी में है। अप्रैल 2026 तक UPI-बेस्ड EPF विड्रॉल सिस्टम शुरू करने का प्लान है, जिससे करोड़ों कर्मचारी यूपीआई से अपना पीएफ निकाल पाएंगे। 

PREV
15

UPI से निकाल पाएंगे अपना PF

श्रम मंत्रालय इस योजना पर काम कर रहा है। इसमें EPF का एक हिस्सा फ्रीज रहेगा। बड़ा हिस्सा तुरंत विड्रॉल के लिए उपलब्ध होगा। निकाली जा सकने वाली राशि EPFO पोर्टल पर रियल-टाइम में दिखेगी। सब्सक्राइबर अपने आधार-लिंक्ड बैंक अकाउंट में UPI के जरिए पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे आप किसी को गूगल-पे, फोन-पे या Paytm से पैसे भेजते हैं।

25

8 करोड़ से ज्यादा EPF मेंबर्स को होगा फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फीचर से करीब 8 करोड़ EPFO सदस्यों को फायदा होगा। अभी EPFO हर साल 5 करोड़ से ज्यादा क्लेम प्रोसेस करता है, जिससे सिस्टम पर भारी दबाव रहता है। UPI बेस्ड विड्रॉल से क्लेम की संख्या घटेगी, पैसा तुरंत खाते में आएगा और कर्मचारियों को फाइनेंशियल इमरजेंसी में तुरंत राहत मिलेगी।

35

UPI से कितना PF का पैसा निकाल सकेंगे?

नई योजना के मुताबिक, EPF खाताधारक 100% तक पात्र बैलेंस निकाल सकेंगे, लेकिन खाते में कम से कम 25% राशि रखना अनिवार्य होगा। यह बची हुई राशि 8.25% सालाना ब्याज कमाती रहेगी, इससे एक तरफ जहां जरूरत के वक्त पैसा मिलेगा, वहीं रिटायरमेंट सेविंग्स भी सुरक्षित रहेंगी।

45

EPFO का नया सिस्टम कैसे काम करेगा?

EPFO के पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं है, इसलिए पैसा बैंकों के जरिए ही ट्रांसफर होगा, UPI सिर्फ एक फास्ट और सुरक्षित प्लेटफॉर्म होगा, सभी ट्रांजैक्शन RBI नियमों के अनुसार होंगे। यानी सुविधा भी और सुरक्षा भी। यह बदलाव EPFO के पिछले सुधारों के आगे की ही कड़ी है। अब तक ऑटो सेटेलमेंट, मेडिकल, शादी, शिक्षा, मकान जैसे मामलों में क्लेम लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपए की गई है। अक्टूबर 2025 में पार्शियल विड्रॉल नियमों में ढील दी गई। UPI सिस्टम इन्हीं सुधारों को एक कदम आगे ले जाएगा।

55

पीएफ UPI से कब से निकाल पाएंगे?

फिलहाल EPFO सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन, टेक्निकल टेस्टिंग, बैंक और UPI पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि अप्रैल 2026 तक यह सुविधा देशभर में लागू कर दी जाएगी। इससे क्लेम फाइल करने की झंझट खत्म हो जाएगी। पैसा मिनटों में खाते में आएगा, इमरजेंसी में तुरंत मदद मिलेगी।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories