उड़ान नियंत्रण आदेश को अनसुना करना पायलट को पड़ा महंगा, मिली ये सजा

Published : Jan 11, 2020, 09:02 PM IST
उड़ान नियंत्रण आदेश को अनसुना करना पायलट को पड़ा महंगा, मिली ये सजा

सार

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरएशिया इंडिया के पायलट-इन-कमांड (विमान-प्रभारी पायलट) को मुंबई हवाई अड्डे पर नियंत्रण आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरएशिया इंडिया के पायलट-इन-कमांड (विमान-प्रभारी पायलट) को मुंबई हवाई अड्डे पर नियंत्रण आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उड़ान संबंधी निर्देशों के उल्लंघन की यह घटना पांच नवंबर की है। डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन वहां मुंबई हवाई अड्डे के वायु यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने इंदौर के लिए प्रस्थान कर रही उड़ान संख्या आईएडी374 के पायलटों को विराम स्थल आरडब्ल्यूवाई 32 पर ठहरने का निर्देश दिया था। सह-पायलट ने अपने प्रभारी पायलट को वह निर्देश सही ढंग से सुना दिया था, लेकिन प्रभारी पायलट ने विराम स्थल पर ठहरने का निर्देश तोड़ दिया था।

डीजीसीए ने दोनों पायलटों को कारण बताओ नोटिस दिए थे। प्रभारी पायलट ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी। डीजीएसीए ने प्रभारी पायलट का उड़ान लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!