पीएम मोदी ने 4 जुलाई को डिजिटल इंडिया वीक 2022 लॉन्च कर दिया है। पीएम ने बताया कि देश को लंबी लाइनों में खड़े रहने की आदत अब खत्म हो गई है। क्योंकि डिजिटल इंडिया ने सारे कामों को आसान कर दिया है।
बिजनेस डेस्कः पीएम मोदी ने 4 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने देश भर में की गई डिजिटल पहल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पहले देश लाइन में खड़ा होता था, लेकिन अब घर बैठे वो सारे काम हो जाते हैं, जिसके लिए घंटों लाइन में लगना होता था। पीएम ने बताया कि 21वीं सदी में जिन्होंने जन्म लिया है, उन्हें अभी की टेक्नोलॉजी काफी अच्छी लगती है। लेकिन उन्हें 8-10 साल पहले यह स्थिति नहीं थी। बर्थ सर्टिफिकेट से लेकर बैंक और राशन लेने तक के लिए लाइन में लगना होता था। जानकारी दें कि सरकार ने कई ऐप और कई योजना लाकर लोगों को कई समस्याओं से निजात दिलाया है। आइए जानते हैं।
डिजिटल पहलों की हुई शुरुआत
कार्यक्रम में ही पीएम ने कार्यक्रम में 'इंडियास्टेक ग्लोबल', 'माइ स्कीम', 'मेरी पहचान', 'डिजिटल इंडिया भाषिनी', 'डिजिटल इंडिया जेनेसिस', 'चिप्स टु स्टार्टअप' और 'कैटालाइजिंग न्यू इंडियाज टेकेड', 'की ई-बुक' जैसी अलग-अलग डिजिटल पहलों का शुभारंभ किया। इससे कई सुविधाएं लोगों के लिए शुरू की जा सकेंगी।
चुटकियों में हो जाते हैं काम
कुछ साल पहले तक बर्थ सर्टिफिकेट के लिए लाइन में लगना, बैंको में लाइन लगना, राशन लेने के लिए लाइन में लगना, बिल जमा करने के लिए लाइन में लगना, एडमिशन के लिए लाइन में लगना होता था। लेकिन पीएम मोदी की सरकार ने इसे खत्म किया। भारत में डिजिटल वर्क को प्रीफर किया। आज जन्म प्रमाण पत्र से लेकर सीनियर सिटीजन की पहचान देने वाले जीवन प्रमाण पत्र जैसी कई सेवाएं ऑनलाइन हैं। जिन कामों में कभी कई दिन लग जाते थे वो अब कुछ पलों में हो जाते हैं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए मिल रहीं सेवाओं की जानकारी दी
कार्यक्रम के दौरान एक एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया। इसमें लोगों को आधार, UPI, को-विन और डिजिलॉकर जैसी सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन महात्मा मंदिर कॉन्वेशन और एक्जीबिशन सेंटर में किया गया। 9 जुलाई तक यह कार्यक्रम चलेगा। यहां यूपीआई, डिजिलॉकर, आरोग्य सेतु ऐप, फास्टैग, पीएम जनधन योजना से होनेवाले फायदों को बताया गया।
यूपीआई
डिजिलॉकर
आरोग्य सेतु ऐप
फास्टैग
पीएम जनधन योजना
डिजिटल मेले का भी आयोजन
कार्यक्रम में स्टार्टअप, सरकार, इंडस्ट्री और एजुकेशन सेंटर्स की भागीदारी से 200 से अधिक स्टॉल के साथ डिजिटल मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां जीवन को आसान बनाने वाले अलग-अलग डिजिटल सोल्युशनों को दिखाया जा रहा है। भारतीय यूनिकॉर्न और स्टार्टअप के माध्यम से विकसित किए गए टेक्नोलॉजी प्रोग्राम भी 7 से 9 जुलाई के दौरान वर्चुअल मोड पर आयोजित होंगे।
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड के लिए आवेदन करना है आसान- जाने कैसे करें अप्लाय, क्या हैं इसके फायदे