सार
आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसे बनाना काफी जरूरी होता है। अब यह हर एक इंसान की पहचान बन गया है। हम बता रहे हैं कि इसे बनाने का तरीका क्या है।
बिजनेस डेस्कः भारत में आधार कार्ड (UIDAI) एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। यह कार्ड आम लोगों की जरूरत के अलावा पहचान और घर के पते का सबसे आम प्रमाण पत्र है। बैंक खाता खुलवाना हो या पासपोर्ट बनवाना हो, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना हो या फिर सिम कार्ड खरीदना हो, हर जगह आधार कार्ड (aadhar card) आपके काम आता है। ऐसे में जानना जरूरी है कि इस कार्ड को बनवाने का पूरा प्रोसेस क्या है।
आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजात (कोई एक या दो)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
- फोटो क्रेडिट या डेबिट कार्ड
- पेंशनभोगी फोटो कार्ड
- स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
आधार कार्ड के लिए कैसें करें आवेदन
- इस लिंक- https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर क्लिक करके ऑनलाइन अपॉइनमेंट लें।
- शहर का नाम चुनें और तय वक्त पर आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कराएं।
- नया आधार कार्ड बनवाने के लिए मोबाइल नंबर जरूरी है। इसी मोबाइल नंबर पर वन टाइम पिन (ओटीपी) आएगा।
- आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने के लिए जन्म तिथि और पते का विवरण एक फॉर्म में भरकर दें।
- फॉर्म भरने के बाद आपकी आंखों और उंगलियों का बायोमेट्रिक किया जाता है।
- बायोमेट्रिक के बाद आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन का मैसेज आएगा। कुछ दिनों बाद आधार कार्ड बन जाएगा।
- आधार कार्ड डाक से भेजा जाता है, लेकिन आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक https://myaadhaar।uidai।gov।in/ पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे सबमिट करने के बाद ही आधार कार्ड डाउनलोड होगा।
आधार कार्ड क्या है
आधार 12 अंकों की विशिष्ट संख्या है। इसे भारत सरकार की इकाई भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से जारी किया जाता है। इसका इस्तेमाल आप पहचान पत्र के रूप में पूरे देश में कहीं भी कर सकते हैं। भारत का कोई भी नागरिक इस कार्ड के लिए आवदेन कर सकता है। चाहे उसकी उम्र और जेंडर कुछ भी हो। आधार के लिए केवल एक बार ही नामांकन कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर को अपडेट कर साइबर फ्रॉड से बचें, ये हैं 5 आसान स्टेप