हर महीने 2,000 रुपए बचाइए, 5 साल में पैसों की टेंशन खत्म! पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम

Published : Jan 15, 2026, 03:39 PM IST

Post Office RD Investment: अगर आप चाहते हैं कि आपकी छोटी-छोटी बचत आगे चलकर एक अच्छी रकम में बदल जाए, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।आइए जानते हैं इसमें कितने से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और फायदा कितना होगा? 

PREV
16

पोस्ट ऑफिस RD क्या होती है?

RD (रिकरिंग डिपॉजिट) ऐसी स्कीम, जिसमें आप हर महीने एक तय रकम जमा करते हैं। यह रकम आपकी सैलरी या कमाई में से आसानी से निकल जाती है और धीरे-धीरे बड़ा फंड बन जाता है। पोस्ट ऑफिस आरडी की अवधि 5 साल की होती है और इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।

26

पोस्ट ऑफिस RD में कितना ब्याज मिलता है?

सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी जो ब्याज मिल रहा था, वही आगे भी मिलेगा। इस समय पोस्ट ऑफिस RD पर 6.70% सालाना ब्याज मिल रहा है। यह उन लोगों के लिए राहत की खबर है जो बिना जोखिम के सेविंग करना चाहते हैं।

36

हर महीने 2,000 रुपए जमा करेंगे तो कितना मिलेगा?

अगर आप पोस्ट ऑफिस RD में हर महीने 2,000 रुपए लगातार 5 साल यानी 60 महीने तक जमा करते हैं और ब्याज दर 6.7% सालाना मिलता है, तो मैच्योरिटी पर आपको करीब 1,43,000 रुपए का एकमुश्त फंड मिलेगा। अगर आपकी इनकम कम है या आप शुरुआत छोटे अमाउंट से करना चाहते हैं, तब भी आरडी काम की है। हर महीने 1,000 रुपए का निवेश 5 साल में करीब 71,000 रुपए बना देगा।

46

पोस्ट ऑफिस RD पर ले सकते हैं लोन

पोस्ट ऑफिस RD की एक बड़ी खासियत यह है कि आप इसमें जमा पैसों पर लोन भी ले सकते हैं। अगर आपने लगातार 12 महीने किस्त जमा कर ली है, तो आप लोन ले सकते हैं। आप अपने RD अकाउंट में जमा रकम का 50% तक लोन ले सकते हैं। इस लोन पर ब्याज दर RD की ब्याज दर प्लस 2% होता है। मतलब अभी अगर RD पर 6.7% ब्याज है, तो लोन आपको करीब 8.7% सालाना ब्याज पर मिलेगा, जो पर्सनल लोन से काफी सस्ता है।

56

पोस्ट ऑफिस RD के 5 बड़े फायदे

  • पोस्ट ऑफिस RD सरकार गारंटीड है, इसलिए पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं।
  • हर महीने थोड़ा-थोड़ा जमा करने से खर्च कंट्रोल में रहता है।
  • 6.7% ब्याज सेविंग अकाउंट से कहीं ज्यादा है।
  • 100 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं, ऊपर कोई लिमिट नहीं।
  • इमरजेंसी में RD तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती है।
66

पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट खोल सकता है?

  • कोई भी वयस्क व्यक्ति।
  • बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खुल सकता है।
  • 10 साल या उससे ज्यादा उम्र का बच्चा खुद ऑपरेट कर सकता है।
  • 3 लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories