75 डिजिटल बैंक यूनिट कल राष्ट्र को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए इसमें क्या होगा खास

Published : Oct 15, 2022, 01:07 PM IST
75 डिजिटल बैंक यूनिट कल राष्ट्र को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए इसमें क्या होगा खास

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार, 16 अक्टूबर को देशभर में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित भी करेंगे। 75 डीबीयू के जरिए देश के कोने-कोने  में लोगों तक डिजिटल बैंकिंग सुविधा पहुंच सकेगी। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर बैंक की दो डिजिटल बैंकिंग यूनिट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी देश में वित्तीय समावेश को बढ़ाने के लिए 16 अक्टूबर को देशभर के विभिन्न बैंकों की 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट यानी डीबीयू का उद्घाटन करेंगे। इनमें दो जम्मू और कश्मीर बैंक के हैं। पीएम मोदी इस मौके पर देश को संबोधित भी करेंगे। 

अधिकारियों ने बताया कि दोनों डिजिटल बैंकिंग यूनिट में एक श्रीनगर के लाल चौक पर एसएसआई ब्रांच है और दूसरी ब्रांच जम्मू में चन्नी रामा शाखा है। केंद्रीय बजट 2022-23 के हिस्से के तौर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के कई जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट स्थापित करने की घोषणा की थी। डीबीयू की स्थापना यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि डिजिटल बैंकिंग का लाभ देश के कोने-कोने तक पहुंचे। 

जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक और एक लघु वित्त बैंक इस अभियान में शामिल किए जा रहे हैं। डीबीयू के जरिए लोगों को विभिन्न प्रकार की डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेगा। इसमें बचत खाता खोलना, खाता शेष राशि की जांच, पासबुक की प्रिंटिंग, धन हस्तांतरण यानी मनी ट्रांजेक्शन, सावधि जमा निवेश, ऋण आवेदन, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के लिए आवेदन और बिल और कर भुगतान भी शामिल है। 

यह भी पढ़ें

Twitter V/S Alon Musk: क्या एलन मस्क- ट्विटर की डील हो सकती है पक्की? मस्क के लेटर पर ट्विटर का ये रिएक्शन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर