बस और मेट्रो की तर्ज पर ट्रेनों में भी महिलाओं के लिए होगा रिजर्व सीट, रेल मंत्री ने किया ऐलान

रेलवे ने महिला यात्रियों को खुशखबरी दी है। अब ट्रेन पर महिला यात्रियों को बस और मेट्रो की तरह रिजर्व सीट मिलेंगे। जी हां, रेल मंत्री ने इसकी जानकारी दी है। इन ट्रेनों में लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल होंगी। 

बिजनेस डेस्कः ट्रेन में अब महिलाओं को सीट के लिए परेशान नहीं होना होगा। रेलवे ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। रेल मंत्री ने महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा ऐलान किया है। बस और मेट्रो की तरह ही भारतीय रेलवे में भी महिलाओं के लिए भी अब ट्रेन में सीट आरक्षित रहेंगी। लंबी दूरी की ट्रेनों में भी सीट आरक्षित रहेंगी। 

महिलाओं के लिए सुरक्षा के इंतजाम
बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से अब लंबी दूरी की ट्रेन में भी महिला यात्रियों के लिए बर्थ रिजर्व की गई है। जानकारी दी गई कि महीने के अंत तक ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के भी इंतजाम कर लिए जाएंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों में रेलवे ने कई सुविधाएं शुरू की है। महिलाओं के लिए रजर्व बर्थ के साथ भी कई सुविधाएं शुरू की हैं। 

Latest Videos

महिलाओं के लिए आरक्षित बर्थ 
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास में 6 बर्थ आरक्षित रहेंगी। गरीब रथ, राजधानी, दुरंतो समेत पूरी तरह से वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेनों की थर्ड एसी कोच (3AC class) में बर्थ रिजर्व रखा गया है। 

स्लीपर कोच में भी आरक्षण 
जानकारी दी कि हर स्लीपर कोच में छह से सात लोअर बर्थ, एसी 3 टियर में चार से पांच लोअर बर्थ और एसी 2 टियर (2 एसी) कोच में तीन से चार लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए रिजर्व की गई हैं। जानकारी दें कि किसी भी ट्रेन में रिजर्व सीट डिब्बों की संख्या के आधार पर रखी जाएगी। आपको बता दें कि रिजर्वेशन ट्रेन में उस श्रेणी के डिब्बों की संख्या के आधार पर किया जाएगा. 

रेलवे सुरक्षा बल ने पिछले साल अखिल भारतीय पहल 'मेरी सहेली' (Meri Saheli) शुरू की थी, जिसका उद्देश्य ट्रेनों से यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को उनकी पूरी यात्रा में सुरक्षा प्रदान करना था। इसके तहत भी ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं सबसे कम उम्र की रिचेस्ट वुमन कनिका टेकरीवाल- कभी कैंसर से थीं परेशान, आज 10 जेट एयरवेज है पास

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी