
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर जल्द ही उड़ान भरती दिखेगी। DGCA ने एयरलाइंस को लाइसेंस दे दिया है। डीजीसीए ने कंपनी को उड़ान भरने की अनुमति दे दी है। कंपनी इस महीने के आखिर में कॉमर्शियल उड़ानें भरने लगेगी। कंपनी पहले डॉमेस्टिक फ्लाइट का ही संचालन करेगी। हालांकि कंपनी की योजना है कि अकासा एयर इंटरनेशनली भी उड़ानें भरे। इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 2023 की दूसरी छमाही में संचालित करने की योजना है।
किफायती दरों में मिलेगी टिकट
राकेश झुनझुनवाला की कंपनी अकासा एयर किफायती किराये में फ्लाइट सर्विस देने का दावा कर रही है। भारत में कई छोटी और बड़ी कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं। कंपीटीशन काफी टफ है। अभी इस मार्केट में इंडिगो का काफी दबदबा है। जानकारी दें कि अकासा एयर अल्ट्रा लो कॉस्ट कैरियर या यूएलसीसी मॉड्यूल पर काम करेगी। इसके तहत आने वाली एयरलाइन कम किराये के बिजनेस मॉडल पर काम करती है। लो कॉस्ट कैरियर की यूनिट कॉस्ट और कमाई कम होती है।
हर साल 14 विमान जुड़ेंगे
एयरलाइन ने 72 बोइंग 737 मैक्स जेट के ऑर्डर दिए थे। इसकी कीमत लगभग 9 अरब डॉलर के आसपास है। अकासा एयर ने बोइंग के दो मॉडल के लिए ऑर्डर दिया है। इसके अलावा एयरलाइन अगले पांच सालों में 72 विमानों को मंगाने वाला है। एयरलाइन हर साल 12-14 विमानों को जोड़ती जाएगी। पहले साल में कंपनी 18 विमानों की उड़ाने संचालित करवाएगी।
अकासा एयर के क्रू मेंबर का पोशाक तय
अकासा एयर ने इसी सप्ताह में फ्लाइट के क्रू मेंबर के पोशाक को लॉन्च किया था। एयरलाइन ने कहा था कि यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं। उनके कपड़े विशेष रूप से आकाश एयर के लिए बनाए गए हैं। कंपनी के ये पोशाक समुद्री कचरे से तैयार किए गए थे। कंपनी ने बताया था कि पोशाक को डिजायन करते वक्त सुंदरता के साथ कंफर्ट लेवल का भी ख्याल रखा गया था।
यह भी पढ़ें- Indigo ने अपने कर्मचारियों की सैलरी 8% बढ़ायी, कंपनी से नाराज चल रहे कई इंप्लॉई ने एक ही दिन ले ली थी छुट्टी
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News