
बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे पसंदीदा बिजनेसमैन रतन टाटा हैं, जिनकी हर बात लोग जानना चाहते हैं। रतन टाटा की भी लव स्टोरी रही है, जिसकी हम आपको जानकारी देंगे, पहले बात करतेहैं उनके आम आदमी के कार के सपने को पूरा करने की, टाटा ने भारतीयों के अपनी कार होने के ड्रीम को पूरा करने के लिए लखटकिया कार बनाई थी। हालांकि लोगों की उम्मीद कुछ ज्यादा ही थी, लेकिन टाटा ने लोगों से किया वायदा निभाया। रतन टाटा ने साल 2020 में एक फेसबुक पेज 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिए इंटरव्यू में अपने बचपन, करियर, लव लाइफ के बारे में बात की थी, उन्होंने इस इंटरव्यू के तीसरे भाग में बताया की कैसे उनके दिमाग में नैनो का आईडिया आया था। रतन टाटा ने इंटरव्यू में कहा कि लोगों की मदद करने का विचार शुरू से ही टाटा डीएनए में है।
नैनो कार बनाने का आया विचार
इसके मिसाल के तौर पर उन्होंने बताया की ''जब वो जमशेदपुर में थे तो उन्होंने देखा की टाटा के कर्मचारी काफी संपन्न थे वहीं, आस पास के गांव के लोग काफी गरीब थे'', टाटा ने उन गांव वालों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए इसे अपना एक मिशन बना लिया। उन्होंने ने बताया की ''जब नैनो कार लॉन्च होने वाली थी तब नैनो की लागत काफी ज्यादा थी, लेकिन मैने वादा किया था कि कार की कीमत ज्यादा नहीं होगी, और हमने वो वादा पूरा किया, टाटा ने कहा, ''मुझे आज भी इस बात का गर्व है की हमने अपना वादा पूरा किया।''
रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को सूरत में हुआ था। टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन ने टाटा ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। बिजनेस की दुनिया भारत के सिरमौर रहे रतन टाटा प्यार के मामले में सफल साबित नहीं हुए। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अविवाहित उद्योगपति रतन टाटा ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई बातें सार्वजनिक की थीं।
शादी में चीन के साथ युद्ध बनी बड़ी बाधा
रतन टाटा ने अपने साक्षात्कार ने बताया था कि उन्हें भी इश्क हुआ था, लेकिन वो अपने प्यार को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए। टाटा ने कहा कि दूर की सोचते हुए उन्हें लगता है कि अविवाहित रहना उनके लिए ठीक साबित हुआ, क्योंकि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो स्थिति काफी जटिल होती। उन्होंने कहा, 'अगर आप पूछें कि क्या मैंने कभी दिल लगाया था, तो आपको बता दूं कि मैं चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुआ और हर बार किसी न किसी वजह से पीछे हट गया। अपने प्यार के दिनों के बारे में टाटा ने कहा, जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तो शायद मैं प्यार को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस हो गया था और हम केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि मैं वापस भारत आ गया.'। रतन टाटा की गर्लफ्रेंड इंडिया नहीं आना चाहती थीं। ये वो वक्त था जब भारत-चीन के बीच जंग चल रही थी। आखिर में उनकी प्रेयसी ने अमेरिका में ही किसी और से शादी कर ली। यह पूछे जाने पर कि जिनसे उन्हें प्यार हुआ था, क्या वे अब भी शहर में हैं, उन्होंने हां में जवाब दिया,
शादी के कई प्रपोजल मिले
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिए इंटरव्यू में भी उन्होंने अपने बचपन, करियर, लव लाइफ के बारे में बात की थी, रतन टाटा अविवाहित हैं। हालांकि ऐसा नहीं कि उन्होंने कभी प्रेम नहीं किया, रतन टाटा ने इस इंटरव्यू में बताया की उन्हें कई बार शादी के प्रपोजल मिले थे। लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण वो शादी नहीं कर सके उन्होंने बताया कि ''मैं उस वक्त या तो बॉम्बे हाउस (टाटा का मुख्यालय) में रहता था या काम से ट्रेवल करता रहता था, ''मैने इसलिए भी शादी नहीं की क्योंकि मैं नहीं चाहता था की कोई मेरी लाइफस्टाइल की वजह से खुद को बदले।''
ये भी पढ़ें-
रतन टाटा की ये कंपनी इस चीज के लिए भारत में है नंबर वन, पूरी दुनिया में टॉप 20 में शामिल
मुकेश अंबानी, रतन टाटा और अदानी के अलावा इन कंपनियों ने भी कोरोना से जंग में दिया योगदान
2020 खुद को जिंदा बचाने का साल है, नफा-नुकसान मत सोचिए...रतन टाटा के नाम वायरल हुआ मैसेज, जानें सच
'कोरोना से देश हो जाएगा बर्बाद'...रतन टाटा के नाम हुई इस भविष्यवाणी का सच अब आया सामने
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News