
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही 100 रुपए का नया नोट जारी करने की तैयारी कर रहा है। इस खास नोट में वार्निश की एक परत चढ़ाई जाएगी, जिससे नोट जल्दी गंदे नहीं होंगे और फटेंगे भी नहीं। इस परत से नोटों की उम्र पहले से कहीं ज्यादा हो जाएगी। पहले नए नोटों का ट्रायल किया जाएगा फिर सकारात्मक नतीजे मिलने के बाद ही इन नोटों को ठीक से बाजार में लाया जाएगा।
मौजूदा समय में हर साल 5 में से एक नोट खराब हो जाता है। आरबीआई को इन नोटों को बदलना पड़ता है। इससे बचने के लिए आरबीआई ने यह तरीका निकाला है, जिसमें पहले नोटों को प्रिंट किया जाएगा और फिर उन पर वार्निश की परत चढ़ा दी जाएगी। हालांकि, इससे नोटों की लागत बढ़ जाएगी।
फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली वार्निश की तरह ही होगी ये वार्निश
वार्निश एक तरह की खास लेयर होती है, जिसे आमतौर पर फर्नीचर में चढ़ाया जाता है। इससे फर्नीचर चमकदार हो जाता है और उसकी उम्र भी बढ़ जाती है। इसी तरह की खास वार्निश नोटों में इस्तेमाल होगी।
दुनिया भर के कई देशों में पहले से ही वार्निश नोटों का इस्तेमाल हो रहा है। और सकारात्मक नतीजे भी मिल रहे हैं। जिसके बाद आरबीआई ने भी इस तरीके को अपनाने का फैसला किया है। नोटों को कटने -फटने से बचाने के लिए कुछ देश प्लास्टिक के नोटों का भी इस्तेमाल करते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News