Redmi ने लांच किया दमदार बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

Published : Oct 28, 2019, 05:40 PM ISTUpdated : Oct 28, 2019, 05:42 PM IST
Redmi ने लांच किया दमदार बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

सार

अगर स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो खुशखबरी है Redmi ने आज लांच किया अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 8।  इसका दाम आपके पॉकेट के लिए बिल्कुल फिट बैठता है। 4 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 8 हजार रु. से कम रखी गयी है। फीचर की बात करें तो अपने क्लास में सबसे बेहतर माना जा रहा है। दमदार बैटरी वाला यह फोन आज से फ्लिपकार्ट और Mi के स्टोर्स पर मिलने वाला है।

 मुंबई. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Redmi ने साल के शुरुआत में ही अपने Redmi 7 मॉडल को लांच किया था। फोन के साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है।  ग्राहकों को आज से Redmi 8 में दमदार  5000mAH बैटरी है। रियर कैमरा 12+2MP और फ्रंट कैमरा 8MP का है।  प्रोसेसर की बात करें तो यो Qualcomm Snapdragon 439 का है, जो बैटरी की लाइफ और फोन के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है। डिस्प्ले 6.22 इंच का HD+ है। इसमें  स्टोरेज  4GB रैम का है और इंटर्नल स्पेस 64GB का मिल रहा है जो 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को एकदम अट्रैक्टिव  लुक दिया गया है।  7,999 रु. दाम में यह स्मार्टफोन ऑनलाइन मिल रहा है। एक्सिस बैंक के कार्ड पर छूट भी मिल रहा है। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें