
बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की अगुआई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने गुरुवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया। रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 200 अरब डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपए) का मार्केट कैप छूने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई। गुरुवार को आरआईएल के शेयर ने नया रिकॉर्ड बनाया। बीएसई पर आरआईएल के शेयर 8.45 फीसदी की तेजी के साथ 2,343.90 रुपए के रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गए। शेयर में तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर के पार हो गया।
रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सा खरीदेगी सिल्वर लेक
रिलायंस जियो के बाद अब रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में सिल्वर लेक हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सा 7500 करोड़ रुपए में खरीदेगी। अमेरिकी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में भी 2.08 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। सिल्वर लेक द्वारा रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा से आरआईएल के शेयरों में तेजी आई और शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
रिलायंस का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर के पार
गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 8.45 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और शेयर 2,343.90 रुपए के रिकॉर्ड नए भाव पर पहुंच गया। शेयर में तेजी से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 14,84,634 करोड़ रुपए यानी 202 अरब डॉलर हो गया। यह सबसे बड़ी आईटी फर्म TCS के आकार का लगभग दोगुना है, जिसका वैल्यूएशन 119 अरब डॉलर है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News