Reliance Jio के ग्राहकों का आंकड़ा 40 करोड़ के पार, बनी पहली ऐसी टेलिकॉम कंपनी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2020 3:14 AM IST / Updated: Oct 13 2020, 10:54 AM IST

बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। यह जानकारी टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी आंकड़ों से सामने आई है। बता दें कि रिलांयस जियो ने जुलाई में 35 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े थे। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक, देश में जुलाई महीने में टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस बढ़ कर 116.4 करोड़ हो गया, जो जून में 116 करोड़ था।

कितनी है रिलांयस जियो की हिस्सेदारी
ट्राई (TRAI) के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो की इस वक्त देश के मोबाइल मार्केट में 35.03 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके 40,08,03,819 सब्सक्राइबर्स हैं। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने जुलाई में  32.6 लाख और बीएसएनल (BSNL) ने 3.88 लाख ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vi) से 37 लाख ग्राहक हट गए। एमटीएनएल (MTNL) से भी जुलाई में 5,457  ग्राहकों ने नाता तोड़ लिया।

जुलाई में मोबाइल कनेक्शन 114.4 करोड़ हुए
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai) की मंथली सब्सक्राइबर्स रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जुलाई में मोबाइल फोन कनेक्शन बढ़कर 114.4 करोड़ हो गए। जून में इनकी संख्या 114 करोड़ थी। इस दौरान शहरी कनेक्शन की संख्या 61.9 करोड़ और ग्रामीण कनेक्शन की संख्या 52.1 करोड़ रही।

ब्रॉडबैंड कनेक्शन 1 फीसदी बढ़े
जुलाई में ब्रॉडबैंड कनेक्शन 1.03 फीसदी बढ़कर 70.54 करोड़ पर पहुंच गए। जून में ब्रॉडबैंड कनेक्शन की संख्या 69.82 करोड़ थी। जुलाई में जियो के ब्रॉडबैंड यूजर 40.19 करोड़, एयरटेल के 15.57 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 11.52 करोड़, BSNL के 2.3 करोड़ और Atria Convergence के 16.9 लाख थे। कई सालों के बाद प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स के फिक्स्ड लाइन कनेक्शन्स में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई। जुलाई में ये 1,98,20,419 पर पहुंच गए। सरकारी कंपनियां BSNL और  MTNL नुकसान में चल रही हैं। वहीं, प्राइवेट कंपनियां रिलायंस कम्युनिकेशन्स और टाटा टेलिसर्विसेस के फिक्स्ड लाइन ग्राहकों की संख्या में गिरावट बनी रही। 

Share this article
click me!