रिलायंस Jio ने Q1 का जारी किया अपना स्कोरकार्ड, कंपनी को हुआ 24% प्रॉफिट, जानें आय में कितनी हुई बढ़त

Published : Jul 22, 2022, 06:32 PM IST
रिलायंस Jio ने Q1 का जारी किया अपना स्कोरकार्ड, कंपनी को हुआ 24% प्रॉफिट, जानें आय में कितनी हुई बढ़त

सार

रिलायंस जियो ने अपने Q1 का नेट प्रॉफिट जारी कर दिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 24 फीसद की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को कंपनी ने यह खुलासा किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 43.35 अरब रुपये रहा। 

बिजनेस डेस्कः मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम विंग रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी तिमाही का नेट प्रॉफिट जारी कर दिया है। शुक्रवार को कंपनी ने घोषणा किया कि तिमाही नेट प्रॉफिट में 24% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने इस क्वार्टर में कई ग्राहक जोड़े हैं, जिस कारण उन्हें इसका फायदा हुआ है। जियो ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि 30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43.35 अरब रुपये (542.57 मिलियन डॉलर) रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 35.01 अरब रुपये था।

पिछले साल की तुलना में हुई अधिक कमाई
भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। बताया कि जून 2022 की तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना करीब 24 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये हो गया है। एक फाइलिंग के अनुसार अरबपति मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने हाल ही में समाप्त तिमाही में 21,873 करोड़ रुपये के परिचालन से राजस्व कमाया था। यह एक साल पहले की अवधि की तुलना में 21.5 प्रतिशत अधिक था।

5G का होनेवाला है आगमन
Jio का Q1 स्कोरकार्ड ऐसे समय में आया है, जब टेलिकॉम सेक्टर में 5G का दस्तक होनेवाला है। यह इंटरनेट के लिए अल्ट्रा-हाई स्पीड (4G से लगभग 10 गुना तेज) की शुरुआत करेगा। साथ ही नए जमाने की सेवाएं और बिजनेस मॉडल भी लाएगा। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसकी आगामी नीलामी 26 जुलाई से शुरू होने वाली है। इस दौरान कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72 गीगाहर्ट्ज (गीगाहर्ट्ज) रेडियो तरंगों को ब्लॉक पर रखा जाएगा। रिलायंस जियो ने भार भरकम रकम एडवांस में दे दिया है। 

यह भी पढ़ें- रुपए की गिरावट पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान, कहा- 'भारत की इकोनॉमी दूसरे देशों से है बेहतर'

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर