जल्द लांच होने वाला है 4G सिम कार्ड एंबेडेड सस्ता लैपटॉप JioBook, कीमत इतनी कम है कि आप भी लेना चाहेंगे

Published : Oct 03, 2022, 01:07 PM IST
जल्द लांच होने वाला है 4G सिम कार्ड एंबेडेड सस्ता लैपटॉप JioBook, कीमत इतनी कम है कि आप भी लेना चाहेंगे

सार

Reliance Jio ने एंबेडेड 4G सिम कार्ड के साथ बजट लैपटॉप JioBook लॉन्च करने की बात कही है। रिलायंस जियो ने अपने कंप्यूटिंग चिप्स आधारित कुछ ऐप्स और जियोबुक के लिए क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है।  

Reliance Budget Laptop JioBook. रिलायंस जिया ने दावा किया है वे जल्द ही 4G सिम कार्ड एंबेडेड सस्ता लैपटॉप जियोबुक लांच करने वाले हैं। इसके लिए कंपनी ने क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों से करार भी कर चुकी है। जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो के 4जी सिम एंबेडेड लैपटॉप की कीमत करीब 184 डॉलर (लगभग 15000 रुपये) होगी। यह बजट लैपटॉप होगा जिसे लोग आसानी से खरीद सकेंगे। कम लागत का फोन बनाने के बाद रिलायंस कंपनी देश के ज्यादातर लोगों के लिए यह सस्ता लैपटॉप लाने की तैयारी कर रहा है। रिलायंस का कहना है कि यह भारत में लैपटॉप क्रांति की तरह होगा। 

एजुकेशन को बढ़ावा देने का टार्गेट
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह ने JioBook बनाने के लिए वैश्विक दिग्गज क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है। इससे पहले आर्म से प्रौद्योगिकी पर आधारित कंप्यूटिंग चिप्स और कुछ ऐप्स के लिए भी रिलायंस विंडोज ओएस के साथ साझेदारी कर चुका है। हालांकि 420 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी Jio ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। जबकि मार्केट के सूत्रों का कहना है कि लैपटॉप इस महीने से स्कूलों और सरकारी संस्थानों के लिए उपलब्ध होगा। जबकि अगले तीन महीनों के भीतर आम उपभोक्ताओं के लिए इसे लॉन्च करने की उम्मीद है।

कैसा होगा यह जियोबुक
जानकारी के अनुसार यह JioPhone जितना ही बड़ा होगा। पिछले साल के अंत में लॉन्च होने वाला जियोफोन हैंडसेट भारत का सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। यह पिछली तीन तिमाहियों से बाजार का पांचवां हिस्सा है। JioBook को स्थानीय रूप से अनुबंध निर्माता फ्लेक्स द्वारा Jio के साथ मार्च तक बेचने का लक्ष्य रखा गया है। रिसर्च फर्म आईडीसी के मुताबिक एचपी, डेल और लेनोवो के नेतृत्व में पिछले साल भारत में कुल पीसी शिपमेंट 14.8 मिलियन यूनिट रहा है। वहीं विश्लेषकों का कहना है कि जियोबुक के लॉन्च से लैपटॉप बाजार में कम से कम 15 प्रतिशत का विस्तार होगा।

यह भी पढ़ें

रिलायंस को यूं 'आकाश' पर पहुंचा रहे अंबानी, 10 फोटो में देखिए 5G सर्विस की लॉन्चिंग के शानदार पल
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर