- Home
- Technology
- Tech News
- रिलायंस को यूं 'आकाश' पर पहुंचा रहे अंबानी, 10 फोटो में देखिए 5G सर्विस की लॉन्चिंग के शानदार पल
रिलायंस को यूं 'आकाश' पर पहुंचा रहे अंबानी, 10 फोटो में देखिए 5G सर्विस की लॉन्चिंग के शानदार पल
- FB
- TW
- Linkdin
टेलिकॉम कंपनियों ने आज से 13 शहरों में 5जी नेटवर्क सर्विस शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सर्विस को रिमोट बटन दबाकर लॉन्च किया।
पहले चरण में यह सर्विस देश के 13 शहरों में मिलेगी, जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और मद्रास जैस चार महानगर भी शामिल हैं। धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से इसका विस्तार होगा।
इवेंट कार्यक्रम दिल्ली प्रगति मैदान में इंडिया नेशनल कांग्रेस में हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिलायंस जियो चीफ आकाश अंबानी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में रिलायंस जियो चीफ आकाश अंबानी के पिता मुकेश अंबानी और रिलायस जियो के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
टेलिकॉम समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च हुए शहरों में दूर-दराज क्षेत्रों में रह रहे लोगों से डिजिटली बात भी किया।
बता दें कि रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी को हाल ही में टाइम-100 की नेक्स्ट लिस्ट में शामिल किया गया है।
आकाश अंबानी को इस लिस्ट में लीडर्स केटेगरी में रखा गया है। उन्हें बीते जून में रिलायंस जियो का चेयरमैन नियुक्त किया गय है।
टाइम-100 नेक्स्ट की लिस्ट में शुमार होने वाले आकाश अंबानी पहले भारतीय हैं। इससे पहले किसी का नाम इस लिस्ट में शुमार नहीं हुआ था।
आकाश अंबानी को 22 साल की उम्र में ही रिलायंस जियो के बोर्ड मेंबर्स की सूची में जगह दे दी गई। अब भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी की कमान उनके हाथ में है।
आकाश अंबानी ने 1 अक्टूबर को 5जी की लॉन्चिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसका डेमो देकर पूरा प्रॉसेस बताया।