Rolex Rings के IPO का Share allotment कब होगा, कैसे चेक करें कि दोगुना फायदा हुआ या नहीं?

IPO शेयर अलॉटमेंट का पता लगाने के लिए  बीएसई की वेबसाइट पर जाया जा सकता है। यहां इक्विटी और इश्यू का नाम चुनें। इस केस में रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड चुनना होगा। इसके बाद अप्लीकेशन संख्या और पैन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद अप्लीकेशन की स्थिति जानने के लिए सर्च पर क्लिक करें। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2021 12:00 PM IST / Updated: Aug 02 2021, 09:11 AM IST

Rolex Rings IPO का Share allotment 4 अगस्त को होगा। 731 करोड़ रुपए के पब्लिक ऑफरिंग को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। इसे खरीदारी के लिए 28-30 जुलाई के खोला गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 130.44 गुना सब्सक्राइब हुआ। एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, तत्व चिंतन फार्मा,  नजारा टेक्नोलॉजीज और ईजी ट्रिप प्लानर्स के बाद 2021 में किसी भी IPO का 5वां सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन था। ऐसे में निवेशकों के लिए जानना जरूरी है कि वे कैसे पता करें कि उन्हें शेयर अलॉट हुआ या नहीं?

BSE की website पर चेक करें
IPO शेयर अलॉटमेंट का पता लगाने के लिए  बीएसई की वेबसाइट पर जाया जा सकता है। यहां इक्विटी और इश्यू का नाम चुनें। इस केस में रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड चुनना होगा। इसके बाद अप्लीकेशन संख्या और पैन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद अप्लीकेशन की स्थिति जानने के लिए सर्च पर क्लिक करें। 

Latest Videos

1 लाख रु लगाया और 30 दिन में हो गया 2 लाख.. ये हैं 5 स्टॉक जिन्होंने जुलाई में निवेशकों का पैसा कर दिया डबल

KFC, Pizza Hut, Costa Coffee के साथ कमाई का मौका, जानें इनके IPO में कितना पैसा लगाकर ले सकते हैं बंपर मुनाफा

पैसे डबल करने का मौका: 4 अगस्त को एक साथ 4 IPO आ रहे हैं, जानें कितना पैसा लगाकर कर सकते हैं डबल कमाई

BSE के अलावा और कहां चेक करें?
BSE के अलावा दूसरी जगहों पर भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए  IPO register website पर जाना होगा। यहां निवेशकों को पहले पैन, एप्लिकेशन नंबर या डीपी क्लाइंट आईडी में से कोई एक जानकारी डालनी होगी। पहले कंपनी का नाम चुनें। इसके बाद पैन नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें। 

5 अगस्त को पैसा आ जाएगा वापस
जिन निवेशकों को शेयर का आबंटन नहीं है उनका पैसा 5 अगस्त को उनके अकाउंट में वापस आ जाएगा। इस बीच इक्विटी शेयरों में ट्रेडिंग 9 अगस्त से शुरू होगी। इस ऑफर में 56 करोड़ रुपए का नया इश्यू और रिवेंडेल पीई एलएलसी ने 675 करोड़ रुपए की बिक्री का ऑफर शामिल है। आईपीओ वॉच और आईपीओ सेंट्रल के आंकड़ों से पता चलता है कि अभी रोलेक्स रिंग्स के इक्विटी शेयर ग्रे मार्केट में 530-550 रुपए के प्रीमियम पर है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन