डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में हुई रिकॉर्ड गिरावट, पहली बार 83.12 रुपए का हुआ एक डॉलर

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरकर 83.12 तक पहुंच गई है। बुधवार को रुपए ने 83 के अंक को पार किया था। गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई। रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.06 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था।

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। पहली बार एक डॉलर की कीमत 83.12 रुपए हो गई है। गुरुवार को रुपए की कीमत में थोड़ा सुधार हुआ और यह 83.08 पर पहुंचा। ब्लूमबर्ग के अनुसार गुरुवार को रुपए की कीमत 82.9825 पर थी। यह गिरकर 83.1212 के निचले स्तर के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा फिर सुधार होने पर 83.0925 प्रति डॉलर पर आ गया। रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.06 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था।

बुधवार को प्रति डॉलर रुपए की कीमत 83.02 प्रति डॉलर थी। सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पाबरी ने बताया कि रुपए की कीमत आठ दिन से 82 से 82.70 के बीच थी। बुधवार को रुपया अचानक 83 के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को डेढ़ घंटे में रुपए की कीमत में 60 पैसे की गिरावट आई। यह 82.43 से गिरकर 83.03 पर पहुंच गया था। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- जानिए मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल ने ऐसा क्या किया कि दुबई में आ गया प्रॉपर्टी बूम

डॉलर की मजबूती के चलते गिर रहा रुपया
रुपए की गिरावट का मुख्य कारण डॉलर की मजबूती को बताया जा रहा है। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स में ट्रेजरी के प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने बताया कि आरबीआई द्वारा 82.02 रुपए प्रति डॉलर की दर से डॉलर की खरीद की गई थी। इसके साथ ही गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) से 500 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो हुआ था। बुधवार को इसके असर से रुपए में कमजोरी आई। रुपए की कीमत जब 82.40 से नीचे गिर रही थी तब आरबीआई द्वारा इसे रोकने की कोशिश नहीं की गई, जिसके चलते यह 83.00 रुपए प्रति डॉलर से भी नीचे चला गया। 

यह भी पढ़ें- ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने मीटिंग में प्रेजेंटेशन फाड़ा, कर्मचारी को फैक्ट्री के लगवाए तीन चक्कर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE 🔴: फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप
Mumbai Boat Accident: हादसे में बचे लोगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा । Ferry Capsize
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |