Samsung ने उतारा वायरलेस चार्जिंग वाला फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन, फीचर एकदम अलग

Published : Nov 20, 2019, 03:47 PM ISTUpdated : Nov 20, 2019, 03:50 PM IST
Samsung ने उतारा वायरलेस चार्जिंग वाला फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन, फीचर एकदम अलग

सार

सैमसंग ने इस साल अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन W20 को लॉन्च कर दिया है। पहली नजर में W20 5G बिल्कुल Galaxy फोल्ड जैसा दिखाई दे रहा है। इसमें Qualcomm Snapdragon 855 Plus का प्रोसेसर दिया गया है। 


नई दिल्ली. Samsung ने इस साल अपना दूसरा स्मार्टफोन W20 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5G भी सपोर्ट करेगा। पहली नजर में W20 5G बिल्कुल Galaxy फोल्ड जैसा दिखाई दे रहा है। चीन में इसकी बिक्री दिसंबर से शुरू हो जाएगी। 

फीचर

इसके फीचर की बात करें तो  W20 5G में Qualcomm Snapdragon 855 Plus का प्रोसेसर दिया गया है। Samsung के इस फोल्डेबल फोन का 4.6 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले  का है। प्राइमरी स्क्रीन की बात करें तो 7.3 इंच की Infinity flex Dynamic AMOLED है। यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला फोन होगा। 

कैमरा और स्टोरेज

इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है। सैमसंग  W20 5G में तीन रियर कैमरा और दो फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा में एक 16 मेगा पिक्सल है इसके अलावां अन्य दो कैमरे 12 MP और 12 MP के हैं। सेल्फी के लिए 8 मेगा पिक्सल और 12 मेगा पिक्सल के सेंसर्स दिया गया है। फोन में 4235mAh की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है।

कीमत 

Samsung W20 5G को भारत में लॉन्च करने के लिए कंपनी ने कोई स्टेटमेंट नहीं जारी किया है। चीन में इसकी कीमत  16,000 यूआन ( 1.64 लाख रुपए) के करीब रखी गई है। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें