SBI Fixed Deposit vs Post Office Term Deposit: जानिए कौन करा रहा है सबसे ज्‍यादा कमाई

SBI Fixed Deposit vs Post Office Term Deposit: बैंकों के अलावा, पोस्‍ट ऑफ‍िस की टर्म डिपॉजिट (Post Office Term Deposit) को भी FDs के लिए एक सेफ ऑप्‍शन माना जाता है। पोस्‍ट ऑफ‍िस टर्म डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में (Post Office Term Deposit Interest Rates) प्रत्‍येक तीन महीने में रिवाइज्‍ड होता है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 7:57 AM IST

SBI Fixed Deposit vs Post Office Term Deposit: देश के सभी टॉप बैंक कस्‍टमर्स को फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) खोलने का ऑप्‍शन देते हैं। हाल ही में, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC Bank ने अपनी एफडी ब्‍याज दरों (Fixed Deposit Interest Rate) में इजाफा किया है। बैंकों के अलावा, पोस्‍ट ऑफ‍िस की टर्म डिपॉजिट (Post Office Term Deposit) को भी FDs के लिए एक सेफ ऑप्‍शन माना जाता है। पोस्‍ट ऑफ‍िस टर्म डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में (Post Office Term Deposit Interest Rates) प्रत्‍येक तीन महीने में रिवाइज्‍ड होता है। वैसे जब से कोरोना काल शुरू हुआ है तब से पोस्‍ट ऑफ‍िस की किसी छोटी योजना की ब्‍याज दरों में बदलाव नहीं हुआ है। उसके बाद भी देश के कई बैंकों से ज्‍यादा और बेहतर ब्‍याज ऑफ‍र करता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई और पोस्‍ट ऑफ‍िस की टर्म डिपॉजिट में से कौन ज्‍यादा कमाई करा रहा है।

पोस्‍ट ऑफ‍िस 5 साल की टीडी पर कराता है ज्‍यादा कमाई

पोस्‍ट ऑफ‍िस टर्म डिपॉजिट स्‍कीम बैंक एफडी के समान हैं। पोस्‍ट ऑफ‍िस एक वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक के टेन्‍योर के लिए टर्म डिपॉजिट ऑफर करते हैं। बैंक एफडी की तरह, निवेशक पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट की अवधि के दौरान गारंटीड रिटर्न कमाते हैं। एक साल से लेकर तीन साल तक के टर्म डिपॉजिट पर पोस्‍ट ऑफ‍िस 5.5 फीसदी ब्‍याज दर ऑफर कर रहा है। पांच साल के टर्म डिपॉजिट अकाउंट के लिए पोस्‍ट ऑफ‍िस 6.7 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें:- इस वजह से एसबीआई, एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े बैंक बढ़ा रहे हैं फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट का ब्‍याज

पोस्‍ट ऑफ‍िस टर्म डिपॉजिट की ब्‍याज दरें
- एक साल की टर्म डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी ब्‍याज दर।
- दो साल की टर्म डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी ब्‍याज दर।
- तीन साल की टर्म डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी ब्‍याज दर।
- पांच साल की टर्म डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी ब्‍याज दर।

यह भी पढ़ें:- SBI Alert: अगर अकाउंट होल्‍डर ने नहीं किया यह काम तो ट्रांजेक्‍शन हो जाएगा नामुमकिन

एसबीआई फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर पांच साल में कराता है कितनी कमाई

देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ‍ इंडिया भी फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट का ऑप्‍शंस देता है। 7 दिनों से लेकर 10 साल के बीच निवेशक एसबीआई में निवेश कर सकते हैं। SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9 फीसदी से लेकर 5.5 फीसदी तक का रिटर्न देती है। इसके विपरीत सीनियर सिटीजन को इन डिपॉजिट पर 3.4 फीसदी से लेकर 6.30 फीसदी तक यानी 0.50 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज दर प्रोवाइड कराता है। ये दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं।

यह भी पढ़ें:- कैसे होगा डिजिटल रुपया से ट्रांजेक्‍शन? UPI पेमेंट से कितना होगा अलग? जानिए यहां

एसबीआई एफडी पर ब्‍याज दरें
7 दिन से 45 दिन - 2.9 फीसदी
46 दिन से 179 दिन - 3.9 फीसदी
180 दिन से 210 दिन - 4.4 फीसदी
211 दिन से 1 वर्ष से कम - 4.4 फीसदी
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम - 5.1 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम - 5.2 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम - 5.45 फीसदी
5 साल और 10 साल तक - 5.5 फीसदी

Read more Articles on
Share this article
click me!