Mahindra Scorpio N: महिंद्रा ने लॉन्च किया अपना दमदार स्कॉर्पियो एन, जानें कीमत और बुकिंग डिटेल

महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन लॉन्च कर दी गई है। कंपनी की इस एसयूवी का इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा था। कंपनी ने इसे लगभग 13 लाख रुपये बेस प्राइस में उतारा है। 

ऑटो डेस्कः महिंद्रा ने भारत में अपनी मच अवेटेड एसयूवी स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एसयूवी की कीमत लगभग 13 लाख रुपए रखी है। यह कार पांच वेरिएंट्स Z2, 24, Z6, 28 और Z8L में उपलब्ध होगी और इसे छह-सीटर और सात-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया जाएगा। चार पहिया ड्राइव पेट्रोल और डीजल इंजन द्वारा लैस होगी। महिंद्रा ने खुलासा किया है कि इस एसयूवी की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी। डिलीवरी की तारीख वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी। स्कॉर्पियो एन के साथ-साथ स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल की भी बिक्री जारी रहेगी।

स्कॉर्पियो एन के फीचर्स
एसयूवी में सेमी-डिजिटल उपकरणों का एक सेट, एक सोनी साउंड सिस्टम और एक 8.0 इंच इंफोटेनमेंट पैनल होगा जो नए कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है। कई एयरबैग, एबीएस और ईबीडी द्वारा यात्री सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। 

Latest Videos

स्कॉर्पियो एन का लुक
महिंद्रा स्कॉर्पियो का ग्राउंड क्लियरेंस काफी बेहतर है। यह एसयूवी 4,662 mm लंबी और 1,917mm चौड़ी, 1,849 mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,750mm होगा। इससे एसयूवी ऑन रोड और ऑफ रोड डोनों में दमदार परफॉर्मेंस करेगी। इसमें मस्कुलर बोनट, सी-शेप्ड डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर लाइट, बड़ा क्रोम ग्रिल मिलता है, जो एसयूवी को काफी हंक लुक देता है। 

Mahindra Scorpio N का गियर बॉक्स 
Mahindra Scorpio N में 2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 168HP की पावर बढ़ाएगा। इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन 128hp और 158hp दिया जाएगा। गियरबॉक्स को मैन्युअल रूप से या ऑटो गियरबॉक्स के साथ कंट्रोल किया जा सकेगा। 

Mahindra Scorpio N इंटीरियर
एसयूवी सनरूफ और सोनी साउंड सिस्टम से लैस होगी। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में डुअल कलर डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर सीट और इंटीरियर लुक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील की फीचर होगी।

Mahindra Scorpio N की कीमत 
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का अभी तक कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है। फिर भी Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Tata Safari जैसे मॉडलों के संभावित खरीदार Scorpio N को अपनी सूची में रखेंगे। कीमतों की बात करें तो एंट्री-ग्रेड पेट्रोल ट्रिम की कीमत लगभग 12 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। टॉप मॉडल 20 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जा सकती है। बेस मॉडल की प्राइस ऑन रोड लगभग 13 लाख रुपए तक होगी। 

यह भी पढ़ें- Crash Test बताता है एक्सिडेंट के बाद जिंदगी बचेगी या नहीं- जानें क्या है क्रैश टेस्ट, कैसे मिलती है रेटिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025