सेंसेक्स पहली बार 61 हजार के पार, इन शेयरों का रहा बोलबाला, डॉलर के मुकाबले रुपया में तेजी

गुरुवार को बाजार खुलते हीं सेंसेक्स के टॉप 30 शेयर  में से 24 शेयर बढ़त के खुले हैं। 6 शेयरों में जरूर  कमजोरी देखी गई है। आज रुपया मजबूती के साथ खुला है,  डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 75.27 के स्तर पर खुला है, देखें किन शेयरों की बदौलत 61 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2021 6:40 AM IST / Updated: Oct 14 2021, 12:19 PM IST

बिजनेस डेस्क । वीकएंड  के पहले सेंसेक्स ने 61 हजार का जादुई आंकड़ा छू लिया है। गुरुवार  सेसेंक्स 61,088 और निफ्टी 18,272 के स्तर पर खुला है। मार्केट खुलने और समाचार लिखे जाने तक  सेंसेक्स 370 पॉइंट चढ़कर 61,100 पर निफ्टी 100 पॉइंट चढ़कर 18,260 पर कारोबार कर रहा है।
आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) और इन्फोसिस (Infosys) में सबसे ज्यादा रही। शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर 5 फीसदी और इन्फोसिस में 3 फीसदी तेजी आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और इन्फोसिस में जबरदस्त तेजी आई है। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय कारोबार के दौरान 60,836.63 अंक तक चला गया था। बाद में रिकवरी करते हुए 452.74 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 60,737.05 के रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें- SBI को साथ लेकर लौट रही FLIPKART BIG DIWALI SALE, प्रोडक्ट बुक करते ही मिल जाएगा कैश बैक ! देखें बड़े ऑफर

 30 शेयर  में से 24 शेयर बढ़त के खुले
बाजार खुलते हीं सेंसेक्स के टॉप 30 शेयर  में से 24 शेयर बढ़त के खुले। 6 शेयरों में जरूर  कमजोरी देखी गई है।  ITC, टेक महिंद्रा के शेयर 3%, NTPC के शेयर 1% से अधिक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इधर  इंडसइंड बैंक के शेयर में 1% से अधिक की कमजोरी रिकॉर्ड की गई है। ऑटो शेयर में बाजर खुलते ही गिरावट देखने को मिली है। इंडेक्स में आधा प्रतिशत ज्यादा की कमजोरी देखी  गई है।

ये भी पढ़ें- त्यौहारों पर आम लोगों को बड़ी राहत, महंगाई पर लगी लगाम, सब्जियों सहित ये वस्तुएं हुई सस्ती

Latest Videos

लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 273 लाख करोड़ को कर गया क्रॉस
BSE पर 3,331 शेयर्स में कारोबार ऑपरेट हो रहा है। जिसमें 1,848 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,315 शेयर्स रेड पाइंट में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 273 लाख करोड़ रुपए को क्रॉस कर गया है। 

ये भी पढ़ें- इस राज्य में नहीं कटेगी बिजली, SECL प्रतिदिन 29 हजार 500 मेट्रिक टन कोयला की करेगा सप्लाई

बता दें कि आज बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 352 अंक की तेजी के साथ 61,089 अंक पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 61,000 अंक को क्रॉस कर गया। एनएसई का निफ्टी भी 105 अंक की तेजी के साथ 18,267 अंक के नए स्तर पर खुला।

ये भी पढ़ें- रिलायंस ने चीन के स्वामित्व वाले REC ग्रुप को किया Takeover, इतने हजार करोड़ में हुई सोलर एनर्जी डील

रुपया हुआ 10 पैेसे मजबूत
गुरुवार को रुपया की मजबूती के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 75.27 के स्तर पर खुला है।

ये भी पढ़ें- SBI का धमाकेदार ऑफर, कार्ड से खरीदी करने पर 20 हजार रुपए का कैशबैक, देखें पूरी डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया