1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, जानें सरकार ने किन-किन सामानों को बाजार से हटाने का दिया आदेश

Published : Jun 30, 2022, 12:40 PM ISTUpdated : Jun 30, 2022, 06:34 PM IST
1  जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, जानें सरकार ने किन-किन सामानों को बाजार से हटाने का दिया आदेश

सार

1 जुलाई से आप प्लास्टिक के कप, ग्लास, स्पून, स्ट्रॉ, प्लेट्स वगैरह का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। क्योंकि सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है। इसका मतलब कि अब एक बार इस्तेमाल किए जानेवाले प्लास्टिक के सामानों का उत्पादन नहीं होगा और ना ही बाजार में बिकेगा।

बिजनेस डेस्कः देश में 1 जुलाई से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। उनमें से एक है, सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic Ban) पर बैन। इसकी मुहिम खुद पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से छेड़ी थी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को ही इसकी घोषणा कर दी थी। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को बाजार से खत्म करने की जरूरत (Single Use Plastic Ban) बताई थी। अब इसके लिए सभी जरूरी नियम बना दिए गए हैं। 1 जुलाई 2022 से वैसे प्लास्टिक जिसका इस्तेमाल एक बार ही होता है, उसे बैन कर दिया जाएगा। इस नियम का पालन करने के लिए नेशनल और स्टेट लेवल पर कंट्रोल रूम खुलेंगे। 

पर्यावरण लाभ के लिए जरूरी कदम
देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन और इस्तेमाल के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 12 अगस्त 2021 को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अमेंडमेंड रूल्स की अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना के मुताबिक एक जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन, निर्यात और वितरण और इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद होने से देश में पर्यावरण को लाभ होगा।

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा में उठाया मुद्दा
जानकारी दें कि भारत कई सालों से पर्यावरण की बेहतरी के लिए सिंगल यूज प्लासिटक के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है। वर्ष 2019 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा में भारत ने सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव के बाद पूरी दुनिया का ध्यान इस समस्या की तरफ खिंचा चला गया था। सभा ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को अपनाया था। बता गें कि द प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अमेंडमेंट रूल्स 2021 सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन, निर्यात, स्टॉकिंग और डिस्ट्रिब्यूशन पर रोक लगाता है।

एमएसएमई सेक्टर से मिलेगा ऑप्शन
एमएसएमई सेक्टर के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का आयोजन चल रहा है। यह आयोजन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की पहल पर चल रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प को बाजार में उपलब्ध कराने को लेकर इस वर्कशॉप में कई तरीके पर काम चल रहा है। इस दिशा में सरकार ने भी कोशिशें तेज कर दी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प को लाने में कोई समस्या नहीं आएगी। सरकार की तमाम इकाइयां सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प को बाजार में लाने में जुटीं हैं।

100 माइक्रोन से कम मोटाई वाली इन चीजों पर लगा प्रतिबंध 

  • प्लास्टिक स्टिकप्लास्टिक फ्लैग्स
  • आईसक्रीम स्टिक्स
  • कप
  • ग्लास
  • स्पून
  • स्ट्रॉ
  • प्लास्टिक प्लेट्स
  • कटलरी
  • आमंत्रण पत्र

प्रतिबंध लागू करने को लेकर खोला गया कंट्रोल रूम
देशभर में 1 जुलाई से कंट्रोल रूम खोला जाएगा। इसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन का पालन कराने के लिए नेशनल और स्टेट लेवल पर यह कंट्रोल रूम खोला जाएगा। कार्रवाई के लिए स्पेशल इंफोर्समेंट टीमों का भी गठन होगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से शिकायतों के लिए ऐप भी लांच किया गया है। मंत्रालय की तरफ से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- नीति आयोग ने EV को लेकर जारी किया रिपोर्ट, बताया- '2027 तक मार्केट में 100% पैठ बना लेगा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर'

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें