Tata की हो सकती है Bisleri, 59 साल पुरानी कंपनी बेचने के पीछे है यह बड़ी वजह

Published : Nov 25, 2022, 09:32 AM ISTUpdated : Nov 25, 2022, 10:26 AM IST
Tata की हो सकती है Bisleri, 59 साल पुरानी कंपनी बेचने के पीछे है यह बड़ी वजह

सार

82 वर्षीय चौहान का कहना है कि बिसलेरी को अगले लेवल पर ले जाने के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है। उनकी बेटी जयंती कारोबार में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखतीं।

बिजनेस न्यूज. एक और जहां Tata समूह अपने कारोबार का विस्तार करने में जुटा हुआ है वहीं दूसरी तरफ सुनने में आ रहा है कि Bisleri इंटरनेशनल के मालिक रमेश चौहान अपनी कंपनी को बेचने जा रहे हैं। इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) बिसलेरी को 6 हजार से 7 हजार करोड़ में खरीदने का मन बना रहा है। कंपनी की तरफ से इस बड़ी डील की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि, यह डील अभी फाइनल नहीं हुई है। इस बारे में जब PTI ने चौहान से बता की तो उन्होंने कहा कि कहा कि वह अपने Packaged water बिजनेस के लिए एक खरीदार की तलाश कर रहे हैं और टाटा कंज्यूमर के अलावा भी कई और खरीदारों से बात कर रहे हैं। बता दें कि तीन दशक पहले चौहान ने सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्स अप, गोल्ड स्पॉट और लिम्का भी कोका-कोला को बेच दी थी।

इस वजह से खरीदार तलाश रहे हैं चौहान
एक अन्य रिपोर्ट में इस बड़ी डील को करने का एक बड़ा कारण भी सामने आया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 82 वर्षीय चौहान का कहना है कि बिसलेरी को अगले लेवल पर ले जाने के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है। उनकी बेटी जयंती कारोबार में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखतीं। इसके अलावा हाल के दिनों में खुद चौहान का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहा है। इस कारोबार से बाहर निकलने के बाद चौहान का प्लान वाटर हार्वेस्टिंग और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग जैसे पर्यावरण और चैरिटी से जुड़े कामों पर फोकस करना है।

चौहान को है टाटा पर पूरा भरोसा
वहीं इससे पहले अपनी कंपनी को टाटा ग्रुप को बेचने को लेकर चौहान ने कहा कि, 'मुझे यकीन है कि टाटा ग्रुप मेरे बिजनेस को और भी बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएगा। मुझे उनका कल्चर पसंद है, इसलिए अन्य खरीदारों के बावजूद मैंने टाटा को चुना।' माना जा रहा है कि इस डील में बिसलेरी को खरीदने के लिए रिलायंस रिटेल, नेस्ले और डेनोन जैसी कई कंपनियां रेस में शामिल थीं। डील के हिस्से के रूप में बिसलेरी का मौजूदा मैनेजमेंट दो साल तक जारी रहेगा। बता दें कि बिसलेरी भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड वाटर कंपनी है।

27 साल की उम्र में मिनरल वाटर बेचना शुरू किया
बता दें कि मिनरल वाटर ब्रांड 'बिसलेरी' को भारत में पॉपुलर बनाने वाले रमेश चौहान ने महज 27 साल की उम्र में भारतीय बाजार में पैकेज्ड मिनरल वॉटर पेश किया था। 50 साल से ज्यादा के करियर में चौहान ने बिसलेरी को मिनरल वॉटर का भारतीय टॉप ब्रांड बना दिया। इसके अलावा देश में थम्सअप, गोल्ड स्पॉट, सिट्रा, माजा और लिम्का जैसे कई ब्रांड को बनाने वाले भी चौहान ही हैं।

और पढ़ें...

वर्ल्ड कप के दौरान 20,000 ट्वीट्स प्रति सेकंड पहुंचा Twitter Traffic, मस्क ने स्टाफ को दिया इस सफलता का श्रेय

Samsung Black Friday Sale: हाथ से न जाने दें यह ऑफर, फोन से लेकर फ्रिज तक कंपनी के हर प्रोड्क्ट पर मिलेगी छूट

वैश्विक मंदी में भारत की स्थिति पर बोले क्वेस कॉर्प के संस्थापक अजीत इसाक- 'देश पर इसका असर नहीं'

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर