Tech Mahindra ने यूरोप की दिग्गज IT कंपनी को खरीदा, देखें कितने हजार करोड़ की हुई डील

आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने यूरोपीय कंपनी कॉम टेक Co IT (CTC) में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने इसके अलावा दो आईटी प्लेटफॉर्म्स में 25-25 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदी है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2022 2:59 PM IST

बिजनेस एंड  टेक डेस्क। आईटी दिग्गज टेक महिंद्रा (IT giant Tech Mahindra) ने सोमवार को यूरोप स्थित कॉम टेक कंपनी आईटी (सीटीसी) में 310 मिलियन यूरो (लगभग ₹ 2,628 करोड़) में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ऐलान किया है। टेक महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि इससे कंपनी के डिजिटल इंजीनियरिंग और बीमा प्रौद्योगिकी कारोबार को मजबूत मिलेगी। बता दें कि अप्रैल 2010 में घोटाले से प्रभावित सत्यम के अधिग्रहण के बाद यह अधिग्रहण कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा टेकओवर है।

 यूरोपीय कंपनी कॉम टेक का किया अधिग्रहण
 सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने यूरोपीय कंपनी कॉम टेक Co IT (CTC) को टेकओवर किया है।  आईटी कंपनी ने आईटी प्लेटफार्मों - SWFT और Surance - में 20 मिलियन यूरो में 25% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की भी घोषणा की है। SWFT और Surance CTC के समान संस्थापक समूह का हिस्सा हैं। फर्म ने कहा, "कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टेक महिंद्रा लंदन लिमिटेड के माध्यम से कॉम टेक कंपनी आईटी लिमिटेड (Com Tec Co IT Ltd) में 100% इक्विटी शेयर और SWFT टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और सुरेंस लिमिटेड में 25% इक्विटी शेयर हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।"

600 इंजीनियरों की करेगी भर्ती 
टेक महिंद्रा ग्रुप की कंपनी कॉमविवा (Comviva) जुलाई, 2022 तक करीब 600 इंजीनियरों की भर्ती करने जा रही है। Comviva मुख्य रूप से मोबाइल में इंस्टॉल किए जाने वाले ऐप और प्रौद्योगिकी के लिए आईटी सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है। कॉमविवा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) मनोरंजन महापात्र (Manoranjan Mohapatra, CEO of Comviva) ने कहा कि अब कंपनी का ध्यान कैटेगिरी-2 के शहरों पर है, और इसी क्रम में कंपनी के भुवनेश्वर केंद्र का विस्तार किया जा रहा है। 

मोबाइल टेक्नालॉजी पर होगा फोकस
 महापात्र ने कहा कि कंपनी अगले दो सालों में अपने सभी मोबाइल भुगतान, सुपर ऐप, मर्चेंट ऐप, कंज्यूमर ऐप, सेल्फ-केयर ऐप, में बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं। भुवनेश्वर को मोबाइल एप्लिकेशन के लिए center of excellence के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी की  मोबाइल उपकरणों को लेकर पूरा फोकस करने जा रही है। 

ये भी पढ़ें-
Telangana के बाद भारत के इन दो राज्यों ने दिया Tesla को बड़ा ऑफर, Elon Musk को सता रही ये चिंता
YEZDI BIKES ने शुरू की डिलिवरी, मात्र 5 हजार रुपए कर सकते हैं बुकिंग, जानिए पांच खास बातें
वाहन को भी लग जाती है ठंड, startहोने में हो रही परेशानी तो अपनाएं ये आसान टिप्स
Maruti ने एक्सपोर्ट में भी बना दिया रिकॉर्ड, इन कंपनियों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

Share this article
click me!