Tesla के इंजीनियर ने चुराई 26 हजार सीक्रेट फाइलें, कंपनी ने किया मुकदमा

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) से जुड़ी सीक्रेट फाइलें चोरी हो गई हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी के एक पूर्व इंजीनियर ने 26 हजार फाइलों की चोरी की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2021 6:07 AM IST

बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) से जुड़ी सीक्रेट फाइलें चोरी हो गई हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी के एक पूर्व इंजीनियर ने 26 हजार फाइलों की चोरी की है। कंपनी का कहना है कि उक्त कर्मचारी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और कंपनी छोड़ने से पहले उसने कंपनी की सीक्रेट फाइलें चुरा ली। टेस्ला का कहना है कि इन फाइलों का डेटा चुरा कर उसने पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया है। 

क्या कहा कंपनी ने
टेस्ला कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस इंजीनियर का नाम एलेक्स खातिलोव (Alex Khatilov) है। उसने दो हफ्ते पहले ही कंपनी में काम करने की शुरुआत की थी। कंपनी का कहना है कि उस इंजीनियर ने जो फाइलें चुराई हैं, वे टेस्ला के कई तरह के व्यवसाय से जुड़ी हुई हैं। इंजीनियर के खिलाफ कंपनी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

4 फरवरी को पेश होने का आदेश
टेस्ला ने यूएस डिस्ट्रिक्ट जज के सामने अपनी दलील मे कहा है कि इन सीक्रेट फाइलों की चोरी हो जाने से कंपनी के सामने गंभीर खतरा पैदा हो गया है। यूएस डिस्ट्रिक्ट जज वाई. जी. रोजर्स (Y.G. Rogers) ने एलेक्स खातिलोव (Alex Khatilov) को तुरंत सभी फाइलें और डॉक्युमेंट्स लौटाने को कहा है। अदालत ने उसे 4 फरवरी को मुकदमे की कार्यवाही के दौरान पेश होने के लिए कहा है। 

टेस्ला ने शुरू की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही
टेस्ला ने कंपनी के पूर्व कर्मचारियों और प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। टेस्ला ने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों पर उसके इंजीनियरों को अपनी तरफ खींचने और डेटा चोरी करने का आरोप लगाया है। टेस्ला ने कहा है कि खातिलोव नाम के इंजीनियर के पास कई महत्वपूर्ण फाइलों का एक्सेस मौजूद था, जिन्हें उसने चुरा लिया।

28 दिसंबर को हुआ था बहाल
टेस्ला का यह इंजीनियर 28 दिसंबर को ही कंपनी में बहाल हुआ था। जैसा कि बताया गया, चोरी करने के बाद उसने सभी सबूतों को मिटाने की कोशिश की। अब कंपनी उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है।   
  

Share this article
click me!