इन पांच शेयरों ने लॉकडाउन के बाद से अब तक कराई मोटी कमाई, 3450 फीसदी तक का दिया रिटर्न

Published : Mar 25, 2022, 11:43 AM IST
इन पांच शेयरों ने लॉकडाउन के बाद से अब तक कराई मोटी कमाई, 3450 फीसदी तक का दिया रिटर्न

सार

23 मार्च 2020 को बीएसई सेंसेक्स 3900 अंक (13 फीसदी से अधिक) और एनएसई निफ्टी 1135 अंक (13 फीसदी के करीब) गिरने बाद शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की।

बिजनेस डेस्क। 2020 की शुरुआत में कोविड -19 महामारी के कारण भारी बिकवाली के बाद, भारतीय शेयर बाजार ने 23 मार्च 2020 को अपना निचला स्तर बनाया था और अगले दो वर्षों में मजबूत रिबाउंड देखने को मिला। महामारी की चपेट में ग्लोबल इकोनॉमी के बीच, भारतीय शेयर बाजार ने पिछले दो वर्षों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है क्योंकि कई स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आज हम आपको ऐसे पांच  मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में जानकारी देंगे जिन्होंने अपने निवेशकों को 3450 फीसदी का रिटर्न दिया है।   

तानला प्लेटफॉम्र्स
23 मार्च 2020 को, इस क्लाउड कम्युनिकेशंस कंपनी का स्टॉक एनएसई पर 39.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। 24 मार्च 2022 को, एनएसई पर तानला शेयर की कीमत 1413.70 पर बंद हुई। इसका मतलब है पिछले दो वर्षों में इस शेयर में लगभग 3450 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। हालांकि, मल्टीबैगर स्टॉक 2022 में बिकवाली की गर्मी में रहा है क्योंकि यह 1839 रुपए से 1413.70 रुपए के स्तर तक गिर गया है, जो साल-दर-साल समय में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को 70 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ेंः- Ruchi Soya FPO : पहले दिन रुचि सोया को जबरदस्त रिस्पांस, पहले दिन मिला 12 फीसदी सब्सक्रिप्शन

टिप्स इंडस्ट्रीज
यह संगीत, फिल्म निर्माण और फिल्म वितरण कंपनी का स्टॉक 23 मार्च 2022 को एनएसई पर 85.35 रुपए पर बंद हुआ था। 24 मार्च, 2022 को टिप्स शेयर की कीमत 2354.95 रुपए के स्तर पर बंद हुई, जिसमें लगभग 2660 फीसदी तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में, टिप्स शेयर लगभग 490 रुपए से बढ़कर 2355 रुपए के स्तर पर पहुंच गए हैं, इस अवधि में लगभग 375 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले 6 महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 85 फीसदी बढ़ा है जबकि पिछले एक महीने में यह 22 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का उठाने चाहते हैं फायदा तो आज ही करा लें यह काम, नहीं तो होगा मोटा नुकसान

विष्णु केमिकल्स
यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक 23 मार्च 2020 में एनएसई पर 71.55 रुपए पर बंद हुआ था, जबकि 24 मार्च 2022 को यह 1723.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ, इन दो वर्षों में 2300 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। पिछले एक साल में, यह केमिकल स्टॉक 265 रुपए से 1723 रुपए के लेवल तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 565 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले 6 महीनों में, इसमें 140 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। यह मल्टीबैगर स्टॉक 1259 रुपए से बढ़कर 1723 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में लगभग 40 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

अडानी टोटल गैस
अडानी ग्रुप का यह स्टॉक 23 मार्च 2020 को एनएसई पर 89.20 रुपए के लेवल पर  बंद हुआ था, जबकि यह इन दो वर्षों में लगभग 2120 फीसदी का इजाफा के साथ 1979.75 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। पिछले एक साल में, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को लगभग 130 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 6 महीनों में इसने लगभग 45 फीसदी प्रतिफल दिया है। इसी तरह, रूस-यूक्रेन वॉर के कारण बाजारों में कमजोरी के बावजूद पिछले एक महीने में यह 30 फीसदी के करीब चढ़ा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol, Diesel Price Today: इस साल तीन दिन में 2.50 रुपए तक मंहगा हुआ फ्यूल प्राइस

बोरोसिल रिन्यूएबल्स
यह मल्टीबैगर स्टॉक का 23 मार्च 2020 को एनएसई पर 32.65रुपए पर बंद हुआ था। जबकि यह 24 मार्च 2022 को एनएसई पर 599 रुपए के लेवल पर बंद हुआ, इन दो वर्षों में 1735 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 145 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 6 महीनों में यह 100 फीसदी के करीब चढ़ा है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है। 23 मार्च 2020 को बीएसई सेंसेक्स 3900 अंक (13 फीसदी से अधिक) और एनएसई निफ्टी 1135 अंक (13 फीसदी के करीब) पर हुए थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर