इस बैंक ने Fixed deposit की ब्याज दरों में की भारी कटौती, यहां जानिए फ्रेश रेट्स

यूको बैंक का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे लेंडर्स अपनी फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि कर रहे हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 11 अप्रैल से लागू हो गई हैं।

बिजनेस डेस्क। इंडियन ओवरसीज बैंक ने विभिन्न शॉर्ट टर्म टेन्योर के लिए अपनी फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों को कम कर दिया है। यह ऐसे समय में आया है जब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे लेंडर्स अपनी फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि कर रहे हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 11 अप्रैल से लागू हो गई हैं।

शॉर्ट टर्म टेन्योर की दरों में बदलाव
सात दिनों से लेकर एक साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों में 40 आधार अंकों की कटौती की गई है। इन एफडी पर अब 3 फीसदी की कमाई होगी। 46 से 90 दिनों के कार्यकाल के लिए दरों में 40 आधार अंकों की कमी की गई है। इन एफडी पर अब 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक ग्राहक अब 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 फीसदी की कमाई करेंगे। 180 दिनों में एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए उन्हें 4.50 फीसदी मिलेगा।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, एसबीआई की तुलना में कितनी बेहतर हैं दरें

सीनियर सिटीजन को इतना मिलेगा ब्याज
एक साल से तीन साल की अवधि के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिक्स्ड डिपोजिट का मिनिमम अमाउंट 1 लाख रुपए है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक 0.50 फीसदी की अतिरिक्त दर प्रदान करता है और सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और उससे अधिक आयु के) के लिए 0.75 फीसदी की अतिरिक्त दर जारी है।

यह भी पढ़ेंः- HDFC Bank ने एक्सटेंड की Senior Citizens Special Fixed Deposit Scheme, जानिए कब तक मिलेगा फायदा

यूको बैंक फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों में किया इजाफा
कोलकाता स्थित यूको बैंक ने रेपो दर से जुड़ी सेविंग डिपोजिट और फिक्सड डिपोजिट पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है। यह घोषणा आरबीआई द्वारा रेपो दर को लगातार 11वीं बार 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने के बाद आई है। रिटायर्ड कर्मचारी सीनियर सिटीजन 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपोजिट में सबसे बड़ा लाभार्थी होगा। यूको बैंक ने सेविंग बैंक डिपोजिट दरों से जुड़ी अपनी रेपो दर को संशोधित किया। 10 अप्रैल से यूको बैंक रेपो दर से जुड़ी बचत जमाओं पर 10 लाख रुपए तक 2.60 फीसदी प्रति वर्ष ऑफर करता है। 10 लाख रुपए से अधिक जमा पर ब्याज दर 2.75 फीसदी है, हालांकि, वे रेपो दर से जुड़े नहीं हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi