TVS Motor की कमाई में बंपर इजाफा, तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया

TVS Motor कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में ₹5,706 करोड़ का परिचालन राजस्व कमाया है, जबकि दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में ₹5,391 करोड़ का राजस्व दर्ज किया गया था।

ऑटो डेस्क, TVS Motor reports highest-ever revenue : टीवीएस मोटर कंपनी ने दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के लिए अपने अब तक के अधिक परिचालन राजस्व (operating revenue) और लाभ की सूचना दी है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में ₹5,706 करोड़ का परिचालन राजस्व कमाया है, जबकि दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में ₹5,391 करोड़ का राजस्व दर्ज किया गया था।

तीसरी तिमाही में की सबसे ज्यादा कमाई
दोपहिया निर्माता का परिचालन EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) मार्जिन तिमाही के दौरान 10% पर है, जबकि दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 9.5% के मुकाबले इसने इस तिमाही के दौरान ₹568 करोड़ का अपना उच्चतम परिचालन EBITDA दर्ज किया है।  दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही 511 करोड़ का राजस्व आय दर्ज की गई थी । टीवीएस ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ₹391 करोड़ का अब तक का सबसे अधिक लाभ-पूर्व-कर (profit-before-tax) दर्ज किया है, जबकि 2020 के दिसंबर को समाप्त तिमाही में  ₹362 करोड़ लाभ-पूर्व-कर रिपोर्ट किया गया था । दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए कर पश्चात लाभ (PAT) 9% बढ़कर ₹288 करोड़ हो गया, जबकि दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में यह ₹266 करोड़ था।

ये भी पढ़ें- 2022 YAMAHA AEROX ने आकर्षक लुक में की REENTRY, देखें इसके धांसू फीचर्स और इंजन

Latest Videos

निर्यात में भी हुई बढ़ोतरी
कंपनी की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री चालू तिमाही में 8.35 लाख यूनिट रही है, जो कि 2020 के दिसंबर में समाप्त तिमाही में 9.52 लाख यूनिट थी, जबकि निर्यात पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में 12% बढ़ा है। जहां मोटरसाइकिलों ने 4.26 लाख यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 4.46 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, वहीं स्कूटरों ने दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 3.11 लाख यूनिट्स के मुकाबले 2.56 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।

कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री में 17% की वृद्धि हुई है, दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 0.44 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि 2020 के दिसंबर को समाप्त तिमाही में 0.38 लाख इकाइयों की बिक्री हुई थी।

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani के पास अब भारत की सबसे महंगी कार, Rolls Royce के लिए चुकाए इतने करोड़ रुपए, 12 लाख

दोपहिया-तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी
दिसंबर 2021 को समाप्त नौ महीनों के दौरान निर्यात सहित कंपनी की कुल दोपहिया बिक्री 23.23 लाख इकाई रही, जबकि 2020 के दिसंबर को समाप्त नौ महीनों में 20.42 लाख इकाई थी। 2021 के दिसंबर को समाप्त पहले नौ महीनों में कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री 57% बढ़कर 1.30 लाख हो गई। दिसंबर 2020 को समाप्त नौ महीनों में 0.83 लाख यूनिट ही बेची गई थी । दिसंबर 2021 को समाप्त नौ महीनों में टीवीएस के कुल निर्यात में 9.38 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज करते हुए 68% की वृद्धि हुई, वहीं दिसंबर 2020 को समाप्त नौ महीनों में 5.57 लाख यूनिट सेल हुई थीं।

ये भी पढ़ें-Lotus ने अपनी पहली electric sports car का स्केच जारी किया, एसयूवी सहित तीन प्योर ईवी कारों को

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'