एलन मस्क के ट्विटर बोर्ड में शामिल होते ही उठने लगे सवाल, हरकतों और विवादों ने उठाए सवाल, कंपनी परेशान

Tesla CEO Elon Musk के ट्विटर बोर्ड में शामिल होने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया कंपनी के वह इन्वेस्टर्स तो खुश हैं जो यहां लाभ नहीं कमा पा रहे थे लेकिन तमाम मुद्दों को लेकर संशय बरकरार है। 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 8, 2022 8:28 PM IST / Updated: Apr 09 2022, 02:07 AM IST

न्यूयॉर्क। ट्विटर (Twitter) ने कंपनी के बोर्ड पर टेस्ला (Tesla) के मुख्य कार्यकारी एलोन मस्क (Elon Musk) के प्रभाव के बारे में चिंतित कर्मचारियों के लिए एक बैठक आयोजित करने की योजना बनाई है। मीटिंग में ट्विटर अपने नए बोर्ड मेंबर को भी कर्मचारियों के सामने इंट्रोड्यूस करेगा। हालांकि, ट्विटर ने बैठक की समय सीमा या प्रारूप का खुलासा नहीं किया है।

दरअसल, बीते दिनों टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर कंपनी के करीब 73.5 मिलियन शेयर्स खरीदे थे। मस्क इन शेयर्स को खरीदने के बाद कंपनी में करीब साढ़े नौ प्रतिशत के शेय होल्डर हो गए थे। एलन मस्क के शेयर खरीदने के अगले ही दिन सोशल मीडिया कंपनी ने अपने बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स में एलन मस्क को शामिल करने का ऐलान कर दिया था। इस ऐलान के बाद कॉरपोरेट जगत में एक हलचल सी मच गई थी। 

मस्क विवादों में रहने वाले शख्सियत

दरअसल, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को ट्विटर ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर तो लिया है लेकिन उनको लेकर इन्वेस्टर्स ग्रुप्स, एम्प्लायर्स आदि में काफी संशय बरकरार है। दूसरा यह कि मस्क हमेशा विवादित बयानों और एक्टिविटीज के लिए भी जाने जाते हैं। 

ट्विटर की भी कर चुके हैं आलोचना

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, ट्विटर की भी आलोचना कर चुके हैं। वह यहां अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल करने के बाद ही बीते दिनों अपना अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म लांच करने का ऐलान कर चुके हैं। यही नहीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने के ऐलान के दौरान ही उन्होंने ट्विटर पर एडिट बटन पोल को भी लांच किया। इससे वह लोगों की राय जानना चाहते थे कि क्या ट्विटर को एडिट बटन का प्राविधान करना चाहिए। 

मारिजुआना का सेवन करते फोटो किया पोस्ट

गुरुवार को, एलन ने 2018 में जो रोगन पॉडकास्ट पर मारिजुआना धूम्रपान करते हुए खुद की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसके साथ कैप्शन था, "ट्विटर की अगली बोर्ड बैठक में रोशनी होने वाली है।" बता दें कि एलन की हरकतें कई बार सवालों के घेरे में होती है तो तमाम बार उसकी निंदा भी की जाती रही हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर कोरोना काल में उन्होंने विवादित ट्वीट कर दिया था। हालांकि, मामला तूल पकड़ा तो मस्क ने बिना माफी मांगे ही ट्वीट डिलीट कर दी। 

ट्विटर कर्मचारी पशोपेश में...

वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, नियुक्ति ने कुछ कर्मचारियों के बीच गलतफहमी पैदा कर दी है। पोस्ट द्वारा समीक्षा की गई स्लैक के बयानों के अनुसार, कैलिफोर्निया स्थित सोशल मीडिया कंपनी के कार्यकर्ताओं ने ट्रांसजेंडर मुद्दों पर मस्क के बयानों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कई अन्य मुद्दों पर अपनी चिंताओं का हवाला दिया है। उनके आगमन ने वॉल स्ट्रीट के कुछ विश्लेषकों को उत्साहित किया है, जो अपने व्यवसाय को सार्थक रूप से मुद्रीकृत करने में ट्विटर की कठिनाई से निराश हैं। लेकिन तमाम लोग आशंकित भी हैं। श्रमिक संगठन बनाने के विरोधी एलन को लेकर मजदूर संगठन भी परेशान हैं। कैलिफोर्निया की एक एजेंसी ने काले श्रमिकों के खिलाफ भेदभाव और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए टेस्ला पर मुकदमा दायर किया है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह भेदभाव का विरोध करता है।

यह भी पढ़ें: 

Twitter के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए Elon Musk, पराग अग्रवाल ने किया ऐलान तो डोर्सी ने लिए ऐसे मजे

एलन मस्क ने खरीदे ट्विटर के 73.5 मिलियन शेयर्स, पहले फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर की थी आलोचना अब बने स्टेकहोल्डर

Read more Articles on
Share this article
click me!