FDI के मामले में दुनिया का पांचवां देश बना भारत, 2020 में हुआ 64 अरब डॉलर का विदेशी निवेश

Published : Jun 21, 2021, 02:54 PM IST
FDI के मामले में दुनिया का पांचवां देश बना भारत, 2020 में हुआ 64 अरब डॉलर का विदेशी निवेश

सार

रिपोर्ट में कहा गया है देश में कोविड-19 की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) का प्रकोप अर्थिक गतिविधियों पर काफी गहरा था। 

बिजनेस डेस्क. भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश-2020 (FDI) में बढ़कर 64 बिलियन डॉलर हो गया, जिससे यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया, संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD) ने अपनी रिपोर्ट में कहा। रिपोर्ट में कहा गया है देश में कोविड-19 की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) का प्रकोप अर्थिक गतिविधियों पर काफी गहरा था।

इसे भी पढ़ें- हर रोज सिर्फ 49 रुपये देकर घर ले जाए TVS का ये शानदार स्कूटर, 6 महीने तक नहीं चुकानी होगी 1 भी EMI

रिपोर्ट के अनुसार, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) उद्योग और निर्माण में मजबूत निवेश ने एफडीआई प्रवाह को बढ़ावा दिया। आईसीटी, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा से जुड़े प्रमुख सौदों के साथ सीमा पार विलय और अधिग्रहण 83 प्रतिशत बढ़कर 27 अरब डॉलर हो गया। UNCTAD की विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 के अनुसार, दक्षिण एशिया में एफडीआई 20 प्रतिशत बढ़कर 71 अरब डॉलर हो गया, जो मुख्य रूप से भारत में एफडीआई में 27 प्रतिशत की वृद्धि से 64 अरब डॉलर हो गया।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में COVID-19 की दूसरी लहर से पता चलता है कि महत्वपूर्ण अनिश्चितताएँ बनी हुई हैं। विश्व निवेश रिपोर्ट-2021 में कहा गया कि वैश्विक एफडीआई प्रवाह महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह 2020 में 35 प्रतिशत गिरकर 1500 अरब अमरीकी डॉलर से घटकर 1,000 अरब अमरीकी डॉलर रह गया।

इस वजह से बना बड़ा एफडीआई प्राप्तकर्ता
रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन ने मौजूदा निवेश परियोजनाओं को धीमा कर दिया। भारत में एफडीआई 2020 में 27 प्रतिशत बढ़कर 64 अरब अमरीकी डॉलर हो गया, जो 2019 में 51 अरब अमरीकी डॉलर था। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) उद्योग में अधिग्रहण से भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा एफडीआई प्राप्तकर्ता बन गया।

इसे भी पढ़ें- CMIE की रिपोर्टः 50 प्रतिशत घटी बेरोजगारी दर, मई में थी 14.7%, जून में हुई 8.7 प्रतिशत

एशिया के लिए 2021 में एफडीआई की संभावनाएं व्यापार में सुधार, विनिर्माण गतिविधियों और एक मजबूत जीडीपी विकास पूर्वानुमान के कारण वैश्विक औसत से अधिक अनुकूल है। पहले से ही 2019 में दुनिया का सबसे बड़ा एफडीआई प्राप्तकर्ता था, ने वैश्विक औसत से आधे से अधिक प्राप्त किया एफडीआई। चीन, हांगकांग, भारत और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा संचालित था। क्षेत्र में कहीं और, एफडीआई अनुबंधित था। उन अर्थव्यवस्थाओं में जहां एफडीआई पर्यटन या विनिर्माण में केंद्रित है, संकुचन विशेष रूप से गंभीर थे। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें