क्या है NIRYAT पोर्टल? जिसकी शुरुआत PM Modi ने 23 जून को किया, जानें क्या हैं इसके फायदे

Published : Jun 23, 2022, 10:43 AM ISTUpdated : Jun 23, 2022, 12:33 PM IST
क्या है NIRYAT पोर्टल? जिसकी शुरुआत PM Modi ने 23 जून को किया, जानें क्या हैं इसके फायदे

सार

पीएम मोदी 23 जून को वाणिज्य भवन का उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही एक NIRYAT पोर्टल की भी लांचिंग हो गई है। क्या आप जानते हैं कि ये निर्यात पोर्टल क्या है। चलिए आपको बताते हैं। 

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने गुरुवार 23 जून को वाणिज्य भवन का उद्घाटन कर दिया है। यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का नया परिसर है। वाणिज्य भवन के साथ ही एक नए पोर्टल की भी शुरुआत की गई है। इस पोर्टल का नाम निर्यात पोर्टल (NIRYAT) है। यह पोर्टल आयात-निर्यात से जुड़ा हुआ है। इस पोर्टल के जरिये आयात-निर्यात की कोई भी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी।

पीएमओ के अनुसार NIRYAT पोर्टल को विदेश व्यापार से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए बनाया गया है। स्टेक हॉल्डर्स के लिए यह एक वन स्टॉप प्लेटफॉर्म होगा। जहां देश में होनेवाले इंपोर्ट और एक्सपोर्ट की सारी जानकारियां होंगी। बता दें कि इस पोर्टल का पूरा नाम नेशनल इंपोर्ट-एक्सपोर्ट रिकॉर्ड फॉर एनालिसिस ऑफ ट्रेड है। इसका मतलब है एनुअल एनालिसिस के लिए राष्ट्रीय आयात-निर्यात का रिकॉर्ड। 

भारत का बढ़ा है एक्सपोर्ट
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) के मुताबिक मई 2022 में भारत का एक्सपोर्ट बढ़ा है। मई में 37.29 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो एक साल पहले मई 2021 में 32.30 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। इस वर्ष एक्सपोर्ट 15.46 प्रतिशत बढ़ गया। मई 2021 में नॉन पेट्रोलियम एक्सपोर्ट का मील्य 26.99 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। वहीं मई 2022 में इसके मूल्य में 8.13 फीसदी बढ़ोतरी के साथ कीमत 29.18 बिलियन डॉलर पहुंच गया। अब मई 2022-23 के लिए संचयी रेट 61.09 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक आंका जा रहा है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी बधाई
इसको लेकर पीएम मोदी ने पहले भी मार्च में सराहना की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, 'भारत ने 400 बिलियन अमेरीकी डॉलर के माल निर्यात का महात्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया और इस लक्ष्य को पहली बार हासिल किया। मैं इस सफलता के लिए अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, निर्माताओं और निर्यातकों को बधाई देता हूं। यह हमारी आत्मनिर्भर भारत यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।' इसमें उन्होंने एक हैशटैग #LocalGoesGlobal भी डाला था। 

उद्योग मंत्रालय को मिलेगा आधुनिक भवन 
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय को अपना नया और आधुनिक भवन मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 23 जून को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर 'वाणिज्य भवन' का उद्घाटन करेंगे। इंडिया गेट के पास निर्मित इस वाणिज्य भवन को एक स्मार्ट इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें ऊर्जा की बचत पर विशेष ध्यान देने के साथ टिकाऊ वास्तुकला के सिद्धांत शामिल हैं। यानी यह भवन लंबे समय तक उपयोगी रहेगा। 

यह भी पढ़ें- 1 जुलाई से बदल रहा है शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का नियम, अगर यह काम नहीं किया तो फंस जाएगा इन्वेस्टमेंट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग