दुनिया की टॉप 100 में शामिल हुई भारत की यह 11 यूनिवर्सिटी

टाइम्स हायर एजुकेशन इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में 47 उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शैक्षणिक संस्थानों को जगह दी गयी है। इसमें चीन के सर्वाधिक 30 संस्थानों को जगह मिली है

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 9:08 AM IST

लंदन: उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों में इस साल भारत के 11 संस्थानों ने जगह बनायी है। टाइम्स हायर एजुकेशन इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में 47 उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शैक्षणिक संस्थानों को जगह दी गयी है। इसमें चीन के सर्वाधिक 30 संस्थानों को जगह मिली है।

मंगलवार की शाम यहां जारी सूची के अनुसार, 47 देशों के कुल 533 संस्थानों में भारत के 56 संस्थानों को जगह मिली हैं। शीर्ष 100 में भारत के 11 संस्थान शामिल हैं। सूची के अनुसार, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) को 16वां स्थान मिला है। 

इसके अलावा आईआईटी खड़गपुर 32वें, आईआईटी दिल्ली 38वें और आईआईटी मद्रास 63वें स्थान पर है।

आईआईटी रोपड़, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी और अमृत विश्व विद्यापीठम को शीर्ष 100 में पहली बार स्थान मिला है।

इस रैंकिंग की शुरुआत 2014 में हुई। उसके बाद से यह सिर्फ दूसरा मौका है जब शीर्ष 100 में 11 भारतीय संस्थान शामिल हुए हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!