डॉ आर लता नायर (Dr R Latha Nair) को पेंटिंग का बहुत शौक है। उन्हें रवि वर्मा (Ravi Varma) की पेंटिंग बहुत पसंद हैं। वो अपनी 33 साल की सर्विस के बाद रिटायर हुई हैं।
करियर डेस्क. केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) में 12 टीचर्स ने एक शिक्षक को यादगार विदाई दी है। दरअसल, यहां के सेंट टेरेसा कॉलेज की इंग्लिश डिपोर्टमेंट की विभाग प्रमुख (HOD) डॉ आर लता नायर के रिटायरमेंट में कॉलेज की 12 टीचर्स शानदार विदाई दी। डॉ आर लता नायर को पेंटिंग का बहुत शौक है। उन्हें रवि वर्मा की पेंटिंग बहुत पसंद हैं। उनकी इस पसंद को देखते हुए कॉलेज की टीचर्स ने रवि वर्मा की पेंटिंग की तरह के कपड़े पहनकर डॉ आर लता नायर के रिटायरमेंट फंक्शन में कैट वॉक किया।
इसे भी पढ़ें- Bihar Board: जानें कब घोषित होगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र सबसे पहले ऐसे देख पाएंगे अपने मार्क्स
इस पल को देखकर डॉ आर लता नायर भावुक हो गईं। प्रोफेसर लता रवि वर्मा की पेंटिंग्स की बहुत बड़ी फैन हैं। इसलिए यह विदाई उनके लिए बहुत ही यादगार रही। स्कूल की टीचर लक्ष्मीप्रिया ने सैरंध्री के रूप में, निवेदिता ने शकुंतला के रूप में और डॉ बीना ने एन जोसेफ कादंबरी के गेटअप में नजर आईं। प्रोफेसर लता ने अपने साथियों से इस तरह का सरप्राइज गिफ्ट पाकर मंच पर ही रो दिया।
इसे भी पढे़ं- अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं क्रिएटिव तो उन्हें इन कोर्सेज की दें ट्रेनिंग, वेकेशन का ऐसे उठाए फायदा
बीकॉम की छात्रा श्रीलक्ष्मी ने इन किरदारों के लिए कोरियोग्राफी की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके लिए इससे बड़ी कोई स्मृति नहीं थी। वह 33 साल के लंबे करियर के बाद सेवानिवृत्त हुई हैं। मेकअप का काम सुबह छह बजे शुरू हुआ। हर किरदार के मेकअप को पूरा करने में करीब ढाई घंटे का समय लगा। अंत में, जब कॉलेज के सभागार में विदाई कार्यक्रम शुरू हुआ, तो लता अपने सहयोगियों को उनकी कुछ पसंदीदा पेंटिंग्स को फिर से बनाते हुए देखकर चकित रह गईं।
इसे भी पढ़ें- अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं क्रिएटिव तो उन्हें इन कोर्सेज की दें ट्रेनिंग, वेकेशन का ऐसे उठाए फायदा