शिक्षक के पद पर नौकरी करना चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में 34,000 शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। इसके लिए 2 अगस्त, 2020 को परीक्षा आयोजित होगी।
करियर डेस्क। शिक्षक के पद पर नौकरी करना चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में 34,000 शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। इसके लिए 2 अगस्त, 2020 को परीक्षा आयोजित होगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश अधिकारियों को दे दिया है। बता दें कि राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) का आयोजन किया जाता है। इसके बाद स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट परीक्षा (School Lecturer recruitment) होती है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा राज्य शिक्षा बोर्ड आयोजित करता है, वहीं स्कूल लेक्चरर परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोकसेवा आयोग करता है। राज्य शिक्षा बोर्ड 31000 शिक्षकों की भर्ती करेगा। बाकी बहालियां लेक्चरर पद पर होंगी।
बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त, 2020 को होगा और स्कूल लेक्चरर परीक्षा सितंबर महीने में होगी। इसके लिए जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।