210 देशों के 600 बच्चों को पछाड़ा, भारत के होनहार की तारीफ कर रही है दुनिया

बेंगलुरु के सीबीएसई नेशनल पब्लिक स्कूल, कोरामांगला के स्टूडेंट प्रांजल श्रीवास्तव ने इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड में गोल्ड मेडल जीत कर पूरे देश का नाम रौशन कर दिया। 

करियर डेस्क। बेंगलुरु के सीबीएसई नेशनल पब्लिक स्कूल, कोरामांगला के स्टूडेंट प्रांजल श्रीवास्तव ने इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड में गोल्ड मेडल जीत कर पूरे देश का नाम रौशन कर दिया। उन्होंने इस वर्ष यूनाइटेड किंगडम में आयोजित इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड में 18वीं रैंक हासिल की। मैथ्स ओलिंपियाड में यह उनकी दूसरी भागीदारी थी। बता दें कि इस इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड में 210 देशों के 600 प्रतिभागी शामिल हुए थे। 

पहली बार साल 2018 में लिया हिस्सा
सबसे पहले प्रांजल ने साल 2018 में मैथ्स ओलिंपियाड में हिस्सा लिया था। इसे दुनिया का सबसे बड़ा और कठिन कॉम्पिटीशन माना जाता है। इसमें प्रांजल ने सिल्वर मेडल जीता था और उनकी रैंक 87 थी। लेकिन इस वर्ष मैथ्स ओलिंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने वाले वे सबसे कम उम्र के स्टूडेंट रहे। सीबीएससी ने उनकी इस उपलब्धि पर ट्वीट कर के उन्हें बधाई दी।

Latest Videos

क्या है इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड
इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड (आईएमओ) दुनिया भर के हाईस्कूल स्टूडेंट्स के लिए हर साल आयोजित किया जाने वाला वर्ल्ड चैम्पियनशिप मैथेमेटिक्स कॉम्पिटीशन है। हर साल इसका आयोजन अलग-अलग देशों में होता है। पहली बार इस ओलिंपियाड का आयोजन साल 1959 में रोमानिया में हुआ था, जिसमें 7 देशों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। अब इसका विस्तार 5 महादेशों के करीब 100 देशों तक हो गया है। यह 60वां मैथ्स ओलिंपियाड था जो 11 जुलाई से  22 जुलाई  2019 तक चला। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान